कटिहार: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दहाई पार कर अब सैकड़ा में पहुंच चुका हैं. 39 ताजा मामलों से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 84 से बढ़कर 121 हो गई है. इसमें 111 एक्टिव केस हैं. जबकि 10 मामले रिकवर्ड हैं. डीएम ने जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों को पैनिक नहीं करने की अपील की हैं.
जिले में कोरोना वायरस तेजी का अपना पांव पसारता जा रहा हैं. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना वायरस के 39 नए केस पाए गए हैं. जिले के 39 नये मामले में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बारसोई इलाके में कुल 24 मामले मिले हैं. इसमें 23 पुरुष और एक महिला संक्रमित हुई हैं. जबकि कुर्सेला प्रखण्ड इलाके में सात लोगों में संक्रमण की पहचान हुई है. वहीं अमदाबाद प्रखण्ड में एक, भीमनगर में एक और एक केस कटिहार शहर का है.
डीएम ने की लोगों से अपील
डीएम ने कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आने के बाद लोगों से पैनिक नहीं करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इलाकों में प्रशासन ने तीन किलोमीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है. इन इलाकों में लोगों की सामान्य आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में अधिकांश बाहर से आये लोगों के हैं. जो दिल्ली, पंजाब जैसे दूसरे प्रदेशों में काम करते थे और लॉकडाउन के बाद घर वापस आये हैं.
10 मामले रिकवर्ड
डीएम ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें लगातार इसकी पड़ताल में जुटी हुई है. संबंधित लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 121 मामले में से 10 मामले रिकवर्ड भी हो चुके हैं.