ETV Bharat / state

रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा, पोस्टमॉर्टम के बाद यात्री के शव को रिक्शे पर किया कैरी - Katihar Railway Police

पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को उसी रिक्शे से वापस भी लाया गया. कुल मिलाकर बरामद की गई लाश स्टेशन और सदर हॉस्पिटल के बीच सड़कों पर खुली घूमती रही.

रिक्शे पर शव
रिक्शे पर शव
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:20 PM IST

कटिहार: कटिहार रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से एक यात्री का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. शव बरामदगी के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. शव को पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाने के लिए रिक्शे का सहारा लिया गया.

पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को उसी रिक्शे से वापस भी लाया गया. कुल मिलाकर बरामद की गई लाश स्टेशन और सदर हॉस्पिटल के बीच सड़कों पर खुली घूमती दिखाई दी.

शहर भर में घूमा रिक्शे पर शव
शहर भर में घूमा रिक्शे पर शव

साध ली चुप्पी
रेल पुलिस का हर साल का बजट लाखों में है. ऐसे में शव को इस तरह से ले जाना सवालिया निशान खड़ा करता है. कटिहार रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. लेकिन डेड बॉडी को वाहन से क्यों नहीं भेजा गया? इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

रिक्शे पर शव
  • पोस्टमार्टम के बाद शव को फिर से रिक्शे पर लाद दिया गया, जो पूरा शहर घूमता हुआ कटिहार रेल पुलिस स्टेशन पहुंचा. यहां परिजनों के आने तक शव को सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल, कटिहार रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

कटिहार: कटिहार रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से एक यात्री का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. शव बरामदगी के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. शव को पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाने के लिए रिक्शे का सहारा लिया गया.

पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को उसी रिक्शे से वापस भी लाया गया. कुल मिलाकर बरामद की गई लाश स्टेशन और सदर हॉस्पिटल के बीच सड़कों पर खुली घूमती दिखाई दी.

शहर भर में घूमा रिक्शे पर शव
शहर भर में घूमा रिक्शे पर शव

साध ली चुप्पी
रेल पुलिस का हर साल का बजट लाखों में है. ऐसे में शव को इस तरह से ले जाना सवालिया निशान खड़ा करता है. कटिहार रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. लेकिन डेड बॉडी को वाहन से क्यों नहीं भेजा गया? इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

रिक्शे पर शव
  • पोस्टमार्टम के बाद शव को फिर से रिक्शे पर लाद दिया गया, जो पूरा शहर घूमता हुआ कटिहार रेल पुलिस स्टेशन पहुंचा. यहां परिजनों के आने तक शव को सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल, कटिहार रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
Intro:पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन की जगह रिक्शे पर घूमता रहा शव ।

........कटिहार रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया हैं । नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में जिस यात्री की खून से सनी लाश बरामद हुई थी , उक्त शव के साथ कोई शव वाहन नहीं था बल्कि कपड़े के पोटरी में बाँध शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वापसी भी उसी तरह से हुई । यह हाल तब हैं कि जब रेल पुलिस का विकास का बजट हर साल का लाखों में हैं ......। पुलिस ने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया हैं ......।


बाइट 1....दिनेश कुमार सब इंस्पेक्टर / कटिहार रेल थाना


Body:नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस से कटिहार रेल पुलिस ने किया था बरामद ।

रिक्शे पर कपड़े की पोटरी में लदी यह यात्री की लाश हैं । शव वाहन नहीं होने के कारण रेल पुलिस ने जिस शव को क्षत विक्षत हालात में नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से बरामद किया था उसे अग्रतर कार्रवाई करते हुए कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया या इसे यूँ कहिये कि जैसे तैसे पोस्टमार्टम के कोरम पूरे कर लिये गये । पोस्टमार्टम के बाद शव रिक्शे पर लद कर पूरा शहर घूमता हुआ कटिहार रेल पुलिस स्टेशन पहुँचा जहाँ उसे परिजनों के आने तक सुरक्षित रखा गया हैं ......। कटिहार रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं लेकिन डेड बॉडी शव वाहन पर क्यों नहीं भेजा , इसपर चुप्पी साध ली ......।


Conclusion:कटिहार रेल थाने पर सुरक्षित रखे गये हैं शव ।

फिलहाल कटिहार रेल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं और अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी हैं लेकिन जहाँ हर साल विकास के मामले में पुलिस का बजट लाखों में हों वहाँ वाहन के अभाव में रिक्शे पर डेड बॉडी कैरी करने को उचित नहीं माना जा सकता ......। उम्मीद की जानी चाहियें कि रेल पुलिस के वरीय अधिकारी मामले पर संज्ञान लेंगें और जल्द से जल्द बेजान शरीरों को ढोने के लिये वाहन का इंतजाम किये जायेंगे ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.