कटिहार: बिहार के कटिहार ( Katihar ) में पुलिस ने महिला चोर गैंग ( Woman Thief Gang ) का खुलासा किया है. पुलिस ने कार से भाग रहे पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में दो महिला भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, ये सभी दो दिन पहले सेमापुर ओपी के सेमापुर बाजार वारदात को अंजाम देकर कार से भाग रहे थे.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी चोर दो दिन पहले जेएनसी उच्च विघालय रोड में वैगनआर कार से आए और शीतल प्रसाद चौधरी के सूने घर के सामने कार खड़ी कर ताला तोड़ घर में घुस गए. इसके बाद ये लोग सूने घर से पांच भर सोना, 10 भर चांदी के जवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कुछ इस तरह मिली छेड़खानी करने की सजा, वह चिल्लाता रहा, लाठी बरसती रही
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये लोग वारदात को अंजाम दे रहे थे, उसी वक्त गृह स्वामी घर वापस आ गए. उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. ताला टूटा देख उन्हें शक हुआ, तो वे घर के अंदर गए. तब उन्होंने देखा कि दो महिलाएं छत की ओर भाग रही है. उन्होंने पीछा किया तो वे लोग छत से छलांग लगाकर भाग गईं. जबकि अन्य चोर मेन गेट से भाग निकले.
इसके बाद गृहस्वामी ने वारदात की सूचना सेमापुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमीनाबाद पेट्रोल पंप से कार सवार पांचों चोर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि चोरों ने चोरी किए गए जेवरात और नकदी रेकी कर रहे अपने बाइक सवार साथी पहले ही दे दी थी.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: गैस चूल्हा ठीक करने आये मिस्त्री ने सदर सीओ का पिस्टल चुराया
कटिहार एसपी विकास कुमार ( ( SP Vikas Kumar ) ने बताया कि महिलाओं का ये चोर गैंग कटिहार के अलावा किशनगंग और पूर्णिया में भी एक्टिव है. ये सभी महंगी गाड़ियों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. अक्सर ये लोग खाली घर को ही निशाना बनाते हैं. एसपी के अनुसार, इनका एक साथी दिन में रेकी करता है और ये लोग रात में एक से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम देते हैं.
कटिहार एसपी के अनुसार, यह कोई साधारण चोर गिरोह नहीं है, बल्कि चोरों की एक पूरी टीम है. टीम के कुछ सदस्य पहले घरों की रेकी करते हैं. आने-जाने और सकुशल भागने का रास्ता देखते हैं. इस गिरोह का सरगना पुरुष नहीं, महिलायें हैं. यह पूरी टीम एक फैमिली की तरह कार से चलती हैं. जिसमें आगे पुरुष और पीछे महिलायें बैठ रहती हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस गैंग के कई वारदात को अंजाम दिया है. कुछ दिनों पहले पूर्णिया में एक न्यायिक पदाधिकारी के घर भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल इनके निशानदेही पर अन्य सदस्यों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.