ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन हथियारबंद कुख्यात को किया गिरफ्तार - katihar

छापेमारी में कोढ़ा सर्किल के पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार, फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और कुर्सेला थानाध्यक्ष अनुपम कुमार शामिल थे.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 9:26 AM IST

कटिहार: जिले की पुलिस ने कटिहार सहित आस-पास के जिलों में लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरजिला लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके तीन कुख्यातों को पकड़ा गया है. इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

एसपी ने क्या बोला

जिले के एसपी विकास कुमार ने बताया कि दबोचे गए अपराधियों में सनोज मंडल की कटिहार, पूर्णिया एवं भागलपुर जिले में 14 लूटकांडों में पुलिस को तलाश थी. फलका थाना क्षेत्र में पिछले साल नवंबर माह में फाइनेंस कर्मी की लूट के दौरान हत्या तथा पोठिया ओपी क्षेत्र में गत माह हुई लूट की घटना के अनुसंधान के क्रम में कुख्यात सनोज की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि फलका थाना क्षेत्र के लाली सिंघिया निवासी राजेश कुमार यादव गिरोह को संगठित कर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देने का काम किया था.

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का प्रेस कॉन्फ्रेंस

छापेमारी के बाद गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में राजेश के घर पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली. इसके बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार की मॉनिटरिंग में विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपराधी राजेश के घर पर छापेमारी की गई.

अपराधियों ने स्वीकारी लूटकांड में संलिप्तता

इस दौरान सनोज मंडल और राजेश यादव को लोडेड देसी कट्टा तथा कारतूस के साथ पकड़ा गया. साथ ही कुख्यात शंकर दयाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मौका पाकर कुख्यात प्रवेश सिंह और पूर्णिया निवासी मनोज सिंह भाग निकले. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

कटिहार: जिले की पुलिस ने कटिहार सहित आस-पास के जिलों में लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरजिला लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके तीन कुख्यातों को पकड़ा गया है. इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

एसपी ने क्या बोला

जिले के एसपी विकास कुमार ने बताया कि दबोचे गए अपराधियों में सनोज मंडल की कटिहार, पूर्णिया एवं भागलपुर जिले में 14 लूटकांडों में पुलिस को तलाश थी. फलका थाना क्षेत्र में पिछले साल नवंबर माह में फाइनेंस कर्मी की लूट के दौरान हत्या तथा पोठिया ओपी क्षेत्र में गत माह हुई लूट की घटना के अनुसंधान के क्रम में कुख्यात सनोज की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि फलका थाना क्षेत्र के लाली सिंघिया निवासी राजेश कुमार यादव गिरोह को संगठित कर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देने का काम किया था.

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का प्रेस कॉन्फ्रेंस

छापेमारी के बाद गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में राजेश के घर पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली. इसके बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार की मॉनिटरिंग में विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपराधी राजेश के घर पर छापेमारी की गई.

अपराधियों ने स्वीकारी लूटकांड में संलिप्तता

इस दौरान सनोज मंडल और राजेश यादव को लोडेड देसी कट्टा तथा कारतूस के साथ पकड़ा गया. साथ ही कुख्यात शंकर दयाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मौका पाकर कुख्यात प्रवेश सिंह और पूर्णिया निवासी मनोज सिंह भाग निकले. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Intro:.......... कटिहार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिस के निशाने पर केवल माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रकम होते थे । पहले तो यह शातिर बदमाश लूटने वाले जगह पर रेकी करते थे और फिर अपने गैंग के गुर्गों के साथ शिकार को निशाना बनाते थे । कटिहार पुलिस की माने तो इस गैंग ने अब तक एक दर्जन से अधिक माइक्रो फाइनांस एजेंट से सरेराह लूटपाट की वारदात को अंजाम दे लाखों की रकम उड़ाया था .......। कटिहार पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देशी थ्री नट , जिन्दा कारतूस और लूट के दस मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं .....।


Body:पुलिस के हत्थे चढ़े यह तीन लोग कटिहार के फलका थाना से गिरफ्तार किए गए हैं । बताया जाता है कि यह लोग लूटपाट गिरोह के सदस्य है और हथियार के बल पर कटिहार , पूर्णिया और आसपास के जिलों से एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया हैं । इस गिरोह का मुख्यतः निशाना माइक्रो फाइनांस कंपनी के लोग होते हैं जो दिनभर लोगों से पैसे इक्कट्ठे कर शाम में दफ्तर को जमा करने लौटते थे लेकिन आरोपी ऐसे लोगों की पहले रेकी करते थे और फिर मौका पाकर वारदात को अंजाम दे डालते थे । कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह की तलाश कई दिनों से थी और बीते साल नवंबर और इस वर्ष मार्च में इसने बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमे सरेराह हथियार के बल पर लाखों रुपये लूट लिये थे । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गये तीन आरोपियों में से दो पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना इलाके का रहने वाला हैं जबकि एक लाईनर फलका थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं .......।


Conclusion:इस गिरोह के पकड़ में आने से जहाँ कटिहार पुलिस को राहत के साँस मिले हैं वहीं कई वारदातों के खुलासों की उम्मीद हैं । अब देखना हैं कि इस गिरोह के नेक्सस कितने फैले हैं । फ़िलहाल पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया हैं ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.