कटिहार : बिहार के कटिहार में दुष्कर्म मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हसनगंज गैंग रेप मामले में पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को जेल भेजा दिया है. मामले की अनुसंधान की जा रही है. कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो गयी थी. बता दें कि बीते दिनों ससुराल जा रही पीड़िता के साथ ऑटो चालक और उसके दो सहयोगियों ने गैंग रेप किया था.
ये भी पढ़ें : कटिहार का बेरहम कातिल: पहले युवती से किया दुष्कर्म.. गुनाह छिपाने के लिए आंखें फोड़ी.. फिर गला रेतकर मार डाला
आरोपी की सपनी इलाके से हुई गिरफ्तारी : कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने हसनगंज सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सपनी इलाके से हुई हैं. जिसमें एक जयप्रकाश साह उर्फ बमबम साह हैं. जबकि दूसरा हरिहर यादव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ऑटो चालक ने किया था दुष्कर्म : गौरतलब है कि बीते दिनों ससुराल जा रही पीड़िता को ऑटो चालक और उसके दो सहयोगियों ने गैंग रेप किया था. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हसनगंज गैंग रेप मामले में पुलिस पर काफी दवाब था. रेप पीड़िता को परिजन आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया था. पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें : कटिहार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, हुई गर्भवती