कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार इलाके में लूट के एक मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लोग ओडिशा के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
महिला से हुई थी लूट
दरअसल, कुछ दिन पहले बैंक से पैसे निकालकर महिला घर जा रही थी. इस बीच 2 बदमाशों ने पीड़िता से जबरन रुपये का थैला छीन लिया था. पीड़िता ने बताया था कि थैले में 15 हजार रुपये थे. महिला के हंगामा करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे अपराधी को ओडिशा से गिरफ्तार किया.
पढ़े: बिहार में कोरोना टेस्ट में 'फर्जीवाड़ा'! राज्यसभा में उठा मामला
ओडिशा से दूसरा आरोपी गिरफ्तार
पकड़ में आए आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम आहुल अब्बास और घर उड़ीसा बताया. आरोपी के बताए आवासीय पते पर जब शुक्रवार को पुलिस टीम पहुंची तो फरार दूसरे आरोपी चेंती दास को उसके आवास ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने दी जानकारी
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कोढ़ा थाने में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह झपटमार गिरोह सुदूर इलाके में वारदात को अंजाम देकर वापस ओडिशा लौट जाता था. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से ओडिशा नंबर की 1 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है.