कटिहार: जिले की पुलिस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके तहत पुलिस ने शुक्रवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे, फ़िलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. बता दें, आज स्पेशल ड्राइव की शुरुआत सहायक थाना क्षेत्र से शुरू की गयी है, जो जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाई जायेगी.
विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि पुलिस ने आज सहायक थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाकर एक साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये लोग विभिन्न मामलों के आरोपी हैं, जो पुलिस रिकार्ड में वांछित चल रहे थे. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुलिस के लॉकडाउन अनुपालन और वाहन चेकिंग में फंसे होने की वजह से कई मामलों के आरोपी कानून की गिरफ्त में नहीं आ पाये थे, जिस वजह से वांछितों की फेहरिस्त काफी लंबी हो गयी थी.
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलायी जायेगी स्पेशल ड्राइव की मुहिम- एसडीपी
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, ऐसे वांछितों की धड़पकड़ के लिये जिले में स्पेशल ड्राइव चलायी गयी, जिसमें 10 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी हैं. एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि वांछितों के गिरफ्तारी का इस तरह का विशेष अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जायेगा. वहीं, कोरोना काल में गिरफ्तारी मामलों में सुस्त पड़ी कटिहार पुलिस की स्पेशल ड्राइव से आरोपियों में हड़कंप मच गया है.