कटिहार: कटिहार के चर्चित अवैध नागरिक मामले में पुलिस ने अपनी दबिश तेज कर दी है. पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिये जहां अदालत से वारंट प्राप्त कर लिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कोर्ट से गुहार लगायी है कि आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिये आरोपियों के घर इश्तहार चिपकाने और कुर्की-जब्ती के ऑर्डर जारी किये जायें.
यह भी पढ़ें- RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई
पुलिस की अदालत से अपील
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाने और कुर्की जब्ती के आदेश के लिये अदालत में गुहार लगाई है. इस मामले की आईबी , सीआईडी समेत कई जांच एजेंसियां तफ्तीश कर रही है. और अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है, जबकि एक अफगानी नागरिक और पनाहगार के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.
पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्थानीय अदालत से वारंट प्राप्त हो चुका है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल एसटीएफ कार्रवाई भी कर रही है. इधर पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर इश्तहार चिपकाने और कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिये अदालत से आदेश की गुहार लगायी है. जिससे आरोपियों के फरार रहने के हालात में दबिश बनाने के लिये उसके अचल संपत्ति की कुर्की जब्ती की जा सके.'-अमरकान्त झा, एसडीपीओ, कटिहार
आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन
गौरतलब है कि बीते पन्द्रह दिसम्बर को कटिहार पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला स्थित एक निजी मकान पर छापा मारकर पांच अवैध नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये से अधिक नगद के साथ बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड , मतदाता कार्ड , किशनगंज कोलकाता में बने आवासीय प्रमाण पत्र समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज दस्तावेज बरामद किये थे. जांच एजेंसियों को तफ़्तीश के दौरान आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन के भी सूत्र हाथ लगे थे जिसके बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.