ETV Bharat / state

कटिहार : कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब, नहीं कर सके मतदान - no name in voter list

वोट लिस्ट से नाम गायब मतदाताओं का कहना है कि वे मतदान के लिए हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में गए जो कि उनका पोलिग केंद्र है. लेकिन, उन्हें मतदान करने नहीं दिया गया.

वोटर कार्ड दिखाते पीड़ित मतदाता
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 4:17 PM IST

कटिहार: जिले में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगे है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेहद उत्सुक है. लेकिन, इसी बीच तमाम ऐसे वोटरों की सूचना भी मिली है जो जीवित हैं. लेकिन, चुनाव आयोग की ओर से जारी लिस्ट में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

आपबीती सुनाते मतदाता
ईटीवी भारत ने इन मतदाताओं से बातचीत की. वोट लिस्ट से नाम गायब मतदाताओं का कहना है कि वे मतदान के लिए हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में गए जो कि उनका पोलिग केंद्र है. लेकिन, उन्हें मतदान करने नहीं दिया गया.

नहीं कर पाए अपने मताधिकार का प्रयोग
हाथ में वोटर आईडी कार्ड लिए मतदाता बताते हैं कि उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है. लेकिन, इसबार उन्हें वोट देने नहीं दिया गया. इससे वे काफी दुखी हैं. वहीं एक और मतदाता का नाम तो वोटर लिस्ट में है लेकिन उनकी पत्नी का नाम गायब है. ये तमाम मतदाता सूची में गड़बड़ी के शिकार हैं.
चुनाव आयोग की लापरवाही के कारण कई मतदाता वोटिंग से महरूम रह गए हैं. एक तरफ आयोग नारा देता है कि कोई मतदाता न छूटे, ऐसे में इन लोगों का क्या होगा ?

कटिहार: जिले में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगे है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेहद उत्सुक है. लेकिन, इसी बीच तमाम ऐसे वोटरों की सूचना भी मिली है जो जीवित हैं. लेकिन, चुनाव आयोग की ओर से जारी लिस्ट में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

आपबीती सुनाते मतदाता
ईटीवी भारत ने इन मतदाताओं से बातचीत की. वोट लिस्ट से नाम गायब मतदाताओं का कहना है कि वे मतदान के लिए हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में गए जो कि उनका पोलिग केंद्र है. लेकिन, उन्हें मतदान करने नहीं दिया गया.

नहीं कर पाए अपने मताधिकार का प्रयोग
हाथ में वोटर आईडी कार्ड लिए मतदाता बताते हैं कि उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है. लेकिन, इसबार उन्हें वोट देने नहीं दिया गया. इससे वे काफी दुखी हैं. वहीं एक और मतदाता का नाम तो वोटर लिस्ट में है लेकिन उनकी पत्नी का नाम गायब है. ये तमाम मतदाता सूची में गड़बड़ी के शिकार हैं.
चुनाव आयोग की लापरवाही के कारण कई मतदाता वोटिंग से महरूम रह गए हैं. एक तरफ आयोग नारा देता है कि कोई मतदाता न छूटे, ऐसे में इन लोगों का क्या होगा ?

Intro:.........वोटर लिस्ट के काम निराले .....। जिन्दा हो गया मुर्दा तो दम्पति हो गये बिना पत्नी के .....। खास बात यह कि सभी ने पिछला चुनाव में वोटिंग तो की थी , साथ ही हाथों में वोटर आईडी भी हैं ......।


Body:यह दृश्य हैं कटिहार के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय का , जहाँ मतदाता परेशान हैं कि उनके पास वोटर आईडी तो हैं लेकिन वोटरलिस्ट में उन्हें मृत बता दिया गया । जरा सुनिये , पीड़ित की जुबानी .......। अब सुनिये दूसरे मतदाता गालिब खान की जुबानी , पीड़ित दम्पति में पति का नाम तो वोटर लिस्ट में हैं लेकिन पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं । जरा सुनिये , पीड़ित महिला अनवरी खातून की जुबानी । खास बात यह कि इन्होंने भी पिछला चुनाव में मतदान किया था .......।


Conclusion:ऐसे कई मतदाता हैं कि जो मतदाता सूची में गड़बड़ी का शिकार होकर वोटिंग से महरूम रह गए दूसरी ओर चुनाव आयोग का नारा हैं कि एक भी वोटर , मतदान से महरूम नही रह पाये , तो ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर इनसभी का क्या होगा ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.