कटिहारः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर को विधानसभा सीट का उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद पार्षदों ने भी अपनी राजनीतिक छतरी तान ली. कटिहार नगर निगम के आधे दर्जन से अधिक पार्षदों ने आरजेडी उम्मीदवार डॉ.रामप्रकाश महतो को अपना समर्थन देते हुए शहर के जल जमाव की समस्या से निराकरण की गुहार लगाई. पार्षदों के इस गुहार पर आरजेडी उम्मीदवार ने बताया कि यदि मतदाताओं ने उन्हें अवसर दिया तो जीतने के बाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
![katihar nagar nigam members to support rjd candidate, नगर निगम के पार्षद भी दिखा रहे राजनीतिक सक्रियता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-02-nagar-nigam-pkg-bh-10009_16102020195402_1610f_03402_1103.jpg)
राजद प्रत्याशी को समर्थन
विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी का सिंबल मिलने के बाद डॉ. रामप्रकाश महतो से मिलकर कटिहार नगर निगम के पार्षदों ने अपनी समर्थन की घोषणा की. इस मौके पर कटिहार नगर निगम के पार्षद मंजूर खान ने बताया कि सभी पार्षद आरजेडी उम्मीदवार डॉ. रामप्रकाश महतो से मिले हैं और उनसे वादा करवाया हैं कि जब वह सदस्य चुने जाते हैं तो कम से कम सरकार से एक हजार करोड़ रुपये की लागत से जलजमाव की समस्या को दूर करवाने का प्रयास करेंगे. शहर में जलजमाव की समस्या नासूर बन चुकी हैं और छोटे पार्षदों से यह समस्या दूर होने वाली भी नहीं है. इस मौके पर आरजेडी उम्मीदवार डॉ. रामप्रकाश महतो ने बताया कि शहर के जलजमाव की समस्या को दूर करना और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी.
मेयर और डिप्टी मेयर दोनों उम्मीदवार
गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह को जिले के बरारी विधानसभा सीट से एनडीए का प्रत्याशी घोषित किया हैं जबकि डिप्टी मेयर सूरज राय को जिले के कदवा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार घोषित किया है. पार्षदों का आरजेडी के उम्मीदवार को समर्थन देना यह बताने के लिये काफी हैं कि कटिहार नगर निगम विकास से दूर बल्कि राजनीति की चाशनी में डूबा हैं.