कटिहार: कोरोना वायरस कर बढ़ते प्रकोप के बीच देश भर में लॉक डाउन है. लोगों से अपील की जा रही है कि बगैर काम के अपने घरों से बाहर ना निकले और ना ही किसी के संपर्क में आए. जिले में अनाउंसमेंट के जरिए हर तरह से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. सभी को हमेशा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जा रही है.
जिला प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन भी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए लगातार एहतियात बरत रहा है. इसी कड़ी में डीएम, डीडीसी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, एसडीएम कटिहार और भी कई अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के होटल, निजी भवन एवं सरकारी भवनों का निरीक्षण आइसोलेशन वार्ड बनाने के जरुरी निर्देश दिए.
आइसोलेशन वार्ड के लिए दिए गए दिशा-निर्देश
सिविल सर्जन अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी पदाधिकारियो को डीएम ने दिशा निर्देश दिए हैं कि जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए क्या कुछ तैयारियां की जाए. उन्होंने बताया निजी भवन के साथ-साथ होटल को भी चिन्हित किया गया है जहां जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सके.