कटिहारः कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल सका है. केंद्र और राज्य सरकार भी इस वायरस से बचाव को लेकर संवेदनशील है. यही वजह है कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया और देश के कई राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं.
पूरी तरह सतर्क है जिला प्रशासन
बिहार में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कटिहार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अभी तक एक भी मरीज या संदिग्ध व्यक्ति के मिलने की सूचना नहीं है. लेकिन जिला प्रशासन अहतियात के तौर पर इस वायरस से बचाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है. और बार-बार जिलेवासियों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में ही रहे और लोगों से दूरी बनाए रखें.
'कोरोना संक्रमित या संदिग्ध एक भी मरीज नहीं'
इस सिलसिले में सिविल सर्जन डॉ. अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित या संदिग्ध एक भी मरीज नहीं मिली है. जिसे कोरेनटाइज किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस वायरस से निपटने के लिए सारी तैयारी की जा चुकी है. लोगों से बार-बार अपील भी किया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही जिले के सभी निजी और सरकारी चिकित्सकों को बताया जा रहा है कि कैसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान करें.
ये भी पढ़ेंः बिहार में लॉकडाउन का दूसरा दिन, घर में रहें, सुरक्षित रहें
लोगों को जागरूक कर रहा स्वास्थ्य विभाग
सिविल सर्जन ने बताया यह बहुत दुखद है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं और हल्की खांसी बुखार पर अफवाह फैल जा रही है कि वह कोरोना संक्रमित है. लोग उन्हें घेर लेते हैं और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जाती है कि इन्हें उठाकर ले जाए और जांच कराएं. ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लोगों को जागरूक भी कर रही है.
'जो वायरस से ग्रसित है सिर्फ वहीं मास्क पहने'
उन्होंने बताया सभी लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, जो ग्रसित है सिर्फ वहीं मास्क पहने या जो उसका उपचार कर रहा है वही मास्क पहनेंगे. उन्होंने बताया हमारा देश तीसरे स्टेज में पहुंच गया है और इस दौरान संक्रमण तेजी से फैलता है. अब कोई नहीं जानता कि इस रोग से कितने लोग ग्रसित होंगे. 15 दिनों तक स्टेज 3 का भय है और 15 दिन तक भारतीय नागरिक इसका बचाव कर लेंगे तो निश्चित ही कोरोना पर विजय हासिल किया जा सकता है.onclusion: