कटिहार: सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर पूरे बिहार में पदयात्रा करेंगे. इसकी शुरुआत चंपारण से करेंगे. इस दौरान वो जगह-जगह पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गुरुवार से कन्हैया कुमार का पद यात्रा शुरू होने वाला है. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार 7 फरवरी को कटिहार पहुंचेंगे.
बता दें कि देश के हर कोने में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया जा रहा है. सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने साफ इनकार कर दिया है कि सीएए वापस नहीं लिया जाएगा. इसके बावजूद विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और जगह-जगह पर सभाएं कर इस कानून को वापस लेने की मांग किया जा रहा है.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ जनसभा
कन्हैया कुमार के आगमन के बारे में जानकारी देते हुए सीपीआई डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के नेता देव कुमार झा ने बताया कि 7 फरवरी को वो जनसभा को संबोधित करेंगे. ये जनसभा सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आयोजित की जा रही है. इस जनसभा के जरिए हम प्रशासन को दिखा देंगे कि कटिहार के नागरिकों में कितनी ताकत है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा हम अपनी ताकत का प्रदर्शन केन्द्र सरकार को भी दिखाएंगे ताकि सीएए को वापस लिया जाए.
राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा आयोजित
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विनोदानंद शाह ने कहा कि 7 फरवरी को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में दिन के 11 बजे से कन्हैया कुमार का एक जनसभा है. केंद्र सरकार ने जो आम लोगों को मुख्यधारा से हटाकर संविधान विरोधी कानून लाया है, उसके विरोध में कन्हैया कुमार लोगों को संबोधित करेंगे.