ETV Bharat / state

VIDEO: कटिहार में जूट लदा ट्रैक्टर धू-धूकर जला, हाईटेंशन तार से लगी आग

कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र में एक जूट लदे ट्रैक्टर में आग (Jute loaded tractor in Katihar) लगने की घटना सामने आई है. आग से किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. आग बुझाने के तरीके को देखकर ट्रैक्टर चालक की हर तरफ वाहवाही हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में जुट लदे ट्रैक्टर में आग
कटिहार में जुट लदे ट्रैक्टर में आग
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 2:27 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में जूट लदे ट्रैक्टर में आग (Jute loaded tractor caught fire) लग गई. जूट लदा ट्रैक्टर हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर सड़क पर ही धू-धूकर जलने लगा लेकिन ट्रैक्टर चालक की सूझ-बूझ की वजह से वाहन को बर्निंग ट्रैक्टर बनने से बचा लिया गया. घटना के बाद से गांव में हर तरफ चालक की वाहवाही हो रही है.

पढ़ें-अवैध बालू खनन में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 2 ट्रैक्टर भी आग के हवाले



हाईटेंशन तार से लगी आग: पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र (Kadwa Police Station) का है. सिकोड़ना गांव में सरेराह एक जूट लदे ट्रैक्टर में आग लग गई जिससे वह धू-धू कर जलने लगा. जूट लदे ट्रैक्टर में आग फैलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग वहां से भागने लगे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर भआरी मात्रा में जूट को लोड किया गया था. जूट की ऊचाई ज्यादा होने की वजह से वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया.

ट्रैक्टर चालक ने दिखाई समझदारी: धू-धू कर जल रहे ट्रैक्टर को बचाने के लिए एक युवक सामने आया. उसने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को चलाना शुरू कर दिया. उसने जलते हुए ट्रैक्टर को सीधे पास से गुजर रही नदी में उतार दिया, जिससे ट्रैक्टर की आग बुझ गई. हालांकि ट्रैक्टर की आग तो बुझ गई लेकिन किसान के जूट खाक होने से वह नहीं बचा पाया. बता दें कि ट्रैक्टर पर जले जूट से किसान को भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें-पश्चिम चंपारण: ट्रॉली पर गिरा बिजली का पोल, आग लगने से फसल जलकर खाक

कटिहार: बिहार के कटिहार में जूट लदे ट्रैक्टर में आग (Jute loaded tractor caught fire) लग गई. जूट लदा ट्रैक्टर हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर सड़क पर ही धू-धूकर जलने लगा लेकिन ट्रैक्टर चालक की सूझ-बूझ की वजह से वाहन को बर्निंग ट्रैक्टर बनने से बचा लिया गया. घटना के बाद से गांव में हर तरफ चालक की वाहवाही हो रही है.

पढ़ें-अवैध बालू खनन में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 2 ट्रैक्टर भी आग के हवाले



हाईटेंशन तार से लगी आग: पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र (Kadwa Police Station) का है. सिकोड़ना गांव में सरेराह एक जूट लदे ट्रैक्टर में आग लग गई जिससे वह धू-धू कर जलने लगा. जूट लदे ट्रैक्टर में आग फैलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग वहां से भागने लगे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर भआरी मात्रा में जूट को लोड किया गया था. जूट की ऊचाई ज्यादा होने की वजह से वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया.

ट्रैक्टर चालक ने दिखाई समझदारी: धू-धू कर जल रहे ट्रैक्टर को बचाने के लिए एक युवक सामने आया. उसने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को चलाना शुरू कर दिया. उसने जलते हुए ट्रैक्टर को सीधे पास से गुजर रही नदी में उतार दिया, जिससे ट्रैक्टर की आग बुझ गई. हालांकि ट्रैक्टर की आग तो बुझ गई लेकिन किसान के जूट खाक होने से वह नहीं बचा पाया. बता दें कि ट्रैक्टर पर जले जूट से किसान को भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें-पश्चिम चंपारण: ट्रॉली पर गिरा बिजली का पोल, आग लगने से फसल जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.