कटिहारः आप इसे सनकीपन कहेंगे या दीवानापन ? आप चाहे जो भी कहें मगर नाम में दम हैं. क्योंकि यह इमरान खान है. भूलकर भी इनकी तुलना पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से नहीं कीजियेगा. क्योंकि ये बिहार के कटिहार जिले के वकील हैं. लोग इन्हें घोड़ावाला वकील भी कहते हैं. ऐसा क्यों कहतें हैं, इसका जवाब पाने के लिये देखिये ये वीडियो...
इसे भी पढ़ेंः बुरा न मानो होली है! राजद नेता ने तेज-तेजस्वी के गानों पर बार बालाओं को नचाया
घोड़े से वकालतखाना आना है दिनचर्या
कटिहार व्यवहार न्यायालय के पास अपने घोड़े के साथ चल रहे यह जनाब पेशे से वकील हैं. नाम-इमरान खान. कचहरी से तीन किलोमीटर दूर इनका निवास है. आज के युग मे जहाँ सवारियों की कमी नहीं है. लोग अच्छी-अच्छी गाडियों के जरिये अपना शान दिखाते हैं, ऐसे में ये जनाब घोड़े से आते हैं. ऐसी बात नहीं कि आसमान छूते पेट्रोल की कीमतों से ये परेशान हैं, बल्कि घोड़े से वकालतखाना आना-जाना उनकी दिनचर्या है.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश के विधायक का 'भांग वाला ज्ञान'- 'पांच नहीं... एक गिलास पीजिए और होली का आनंद लीजिए'
घोड़े से मिली विशेष पहचान
इस बात का कोई मलाल नहीं कि लोग इनके अजीबोगरीब शौक के बारे में क्या सोचते हैं. वकील इमरान खान का मानना है कि आज के युग मे हर कोई धोखा दे सकता है, लेकिन जानवर धोखा नहीं देता. इसकी वफादारी की वजह से ही इससे मोहब्बत है. स्थानीय मो. परवेज जफर बताते हैं कि घोड़े से एक अलग ही पहचान है.