ETV Bharat / state

कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घात लगा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामला बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के चौंधर पंचायत का है. पढ़ें रिपोर्ट..

कटिहार में गोली मारकर हत्या
कटिहार में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:02 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में बुधवार देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या (Husband of Panchayat Samiti Member Shot Dead In katihar) कर दी गई. बीच रास्ते में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से अकील आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल अपराधियों का कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र (Balia Belon Police Station) के चौंधर पंचायत की है.

यह भी पढ़ें- छपरा में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर गया शक

बताया गया कि मृतक अकील आलम चौंधर पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नासिरी खातून का पति था. बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब अकील देर शाम करीब नौ बजे बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना को लेकर अनुसंधान शुरू कर दी गई है. कटिहार में गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.

बलिया बेलोन थानाध्यक्ष संजय पांडे (Balia Belon SHO Sanjay Pandey) ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसपर अब तक पर्दा साफ नहीं हो पाया है. पुलिस हर बिंदू पर गहनता से जांच करेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहारः बिहार के कटिहार में बुधवार देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या (Husband of Panchayat Samiti Member Shot Dead In katihar) कर दी गई. बीच रास्ते में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से अकील आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल अपराधियों का कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र (Balia Belon Police Station) के चौंधर पंचायत की है.

यह भी पढ़ें- छपरा में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर गया शक

बताया गया कि मृतक अकील आलम चौंधर पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नासिरी खातून का पति था. बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब अकील देर शाम करीब नौ बजे बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना को लेकर अनुसंधान शुरू कर दी गई है. कटिहार में गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.

बलिया बेलोन थानाध्यक्ष संजय पांडे (Balia Belon SHO Sanjay Pandey) ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसपर अब तक पर्दा साफ नहीं हो पाया है. पुलिस हर बिंदू पर गहनता से जांच करेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.