ETV Bharat / state

कटिहार का यह हवलदार जेल में महिला कक्षपालों को रोज करता था परेशान, DM तक पहुंचा मामला - कटिहार मंडल कारा

आम लोगों को सुरक्षा देने वाली पुलिस पर ही कटिहार में छेड़खानी का आरोप लगा है. वह भी सुरक्षित माने जाने वाले जेल के भीतर. ताजा मामला कटिहार मंडल कारा का है, जहां तैनात एक हवलदार पर महिला कक्षपालों से छेड़खानी (Molestation In Katihar Jail ) का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

Katihar Crime News
Katihar Crime News
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:53 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार मंडल कारा में महिला कक्षपालों से वहां तैनात एक हवलदार रोजाना छेड़खानी करता था. रंगीन मिजाज हवलदार की करतूतों का एक वीडियो भी वायरल हो है. हवलदार की काली करतूतों की शिकायत डीएम उदयन मिश्रा (Katihar DM Udayan Mishra) के पास पहुंच गई है. शिकायत मिलते ही डीएम ने मामले में जांच टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मामला प्रकाश में आते ही पुलिस विभाग की लगातार किरकिरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- बांका: अधेड़ महिला के साथ बालू माफियाओं ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर जताया गुस्सा

"कटिहार जेल में हवलदार द्वारा महिला कक्षपाल से छेड़छाड़ की बातें संज्ञान में आई है. शिकायत की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर आगे की कार्रवाई होगी. मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी" -उदयन मिश्रा, कटिहार डीएम

रात के अंधेरे में महिला कक्षपालों को करता था परेशानः बताया जाता है कि कटिहार मंडल कारा में आरोपी हवलदार रात के अंधेरे में महिला कक्षपालों के पास पहुंच कर जबरन छेड़छाड़ करता था. और मौका मिलने गलत हरकत भी करता था. हवलदार की इस हरकत से महिला कक्षपाल लगातार परेशान चल रही थी. इसी बीच किसी ने हवलदार के रंगीन मिजाजी का चुपके से वीडियो बना लिया है. वीडियो रात की बतायी जा रही है.


ये भी पढ़ें-पटना में सूट का नाप देने गई महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को भी पीटा

कटिहारः बिहार के कटिहार मंडल कारा में महिला कक्षपालों से वहां तैनात एक हवलदार रोजाना छेड़खानी करता था. रंगीन मिजाज हवलदार की करतूतों का एक वीडियो भी वायरल हो है. हवलदार की काली करतूतों की शिकायत डीएम उदयन मिश्रा (Katihar DM Udayan Mishra) के पास पहुंच गई है. शिकायत मिलते ही डीएम ने मामले में जांच टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मामला प्रकाश में आते ही पुलिस विभाग की लगातार किरकिरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- बांका: अधेड़ महिला के साथ बालू माफियाओं ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर जताया गुस्सा

"कटिहार जेल में हवलदार द्वारा महिला कक्षपाल से छेड़छाड़ की बातें संज्ञान में आई है. शिकायत की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर आगे की कार्रवाई होगी. मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी" -उदयन मिश्रा, कटिहार डीएम

रात के अंधेरे में महिला कक्षपालों को करता था परेशानः बताया जाता है कि कटिहार मंडल कारा में आरोपी हवलदार रात के अंधेरे में महिला कक्षपालों के पास पहुंच कर जबरन छेड़छाड़ करता था. और मौका मिलने गलत हरकत भी करता था. हवलदार की इस हरकत से महिला कक्षपाल लगातार परेशान चल रही थी. इसी बीच किसी ने हवलदार के रंगीन मिजाजी का चुपके से वीडियो बना लिया है. वीडियो रात की बतायी जा रही है.


ये भी पढ़ें-पटना में सूट का नाप देने गई महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को भी पीटा

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.