ETV Bharat / state

कामाख्या एक्सप्रेस के शौचालय में बरामद हुआ गांजा, मणिपुर लाई जा रही थी खेप

कटिहार में कामाख्या एक्सप्रेस (15656) से गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई है. आरपीएफ कटिहार ने इसे लावारिस हालात में ही बरामद किया है. पुलिस गांजा तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.

कामाख्या एक्सप्रेस के शौचालय से बरामद हुआ गांजा
कामाख्या एक्सप्रेस के शौचालय से बरामद हुआ गांजा
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:43 PM IST

कटिहार: बिहार की कटिहार आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रेल पुलिस ने ट्रेन के शौचालय (Ganja Recovered By RPF Katihar) से अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद होने के बाद RPF भी हैरान है. अब सुरक्षा एजेंसियां गांजा तस्करों के पूरे नेटवर्क को डिकोड कर खंगालने में जुटीं हैं. अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि गांजे की ये खेप कहां भेजी जा रही थी.

ये भी पढ़ें- किशनगंज में 62 किलो गांजा के साथ 1 महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से लेकर आ रहे थे खेप

कामाख्या एक्सप्रेस से गांजा बरामद: बताया जाता है कि कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 15656 नंबर की कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस से अवैध गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली हैं. रेल पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर जैसे ही ट्रेन कटिहार रेलवे जंक्शन पर रुकी तो पुलिस जवानों ने जनरल कोच की सघन तलाशी ली. जहाँ शौचालय में छिपाकर ले जाये जा रहे अवैध गांजे के सोलह पैकेट को बरामद किया. सभी पैकेट अच्छी तरह से पैक्ड थे. बरामद गांजा मणिपुरी ब्राण्ड के हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी महँगा बताया जा रहा है.

शौचालय में मिला गांजा: कटिहार रेल एसएचओ ज्योतिरादित्य ( Katihar Rail SHO Jyotiraditya ) ने बताया कि बरामद अवैध गाँजे के पैकेट को शौचालय में इस कदर छिपाकर रखा गया था कि पहली नजर में इसे पकड़ पाना मुश्किल था. फिलहाल, रेल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इसे किसने और कहाँ ट्रेन लोड किया था. इसे किस गंतव्य तक भेजा जाना था. रेल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी है.

कटिहार: बिहार की कटिहार आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रेल पुलिस ने ट्रेन के शौचालय (Ganja Recovered By RPF Katihar) से अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद होने के बाद RPF भी हैरान है. अब सुरक्षा एजेंसियां गांजा तस्करों के पूरे नेटवर्क को डिकोड कर खंगालने में जुटीं हैं. अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि गांजे की ये खेप कहां भेजी जा रही थी.

ये भी पढ़ें- किशनगंज में 62 किलो गांजा के साथ 1 महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से लेकर आ रहे थे खेप

कामाख्या एक्सप्रेस से गांजा बरामद: बताया जाता है कि कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 15656 नंबर की कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस से अवैध गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली हैं. रेल पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर जैसे ही ट्रेन कटिहार रेलवे जंक्शन पर रुकी तो पुलिस जवानों ने जनरल कोच की सघन तलाशी ली. जहाँ शौचालय में छिपाकर ले जाये जा रहे अवैध गांजे के सोलह पैकेट को बरामद किया. सभी पैकेट अच्छी तरह से पैक्ड थे. बरामद गांजा मणिपुरी ब्राण्ड के हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी महँगा बताया जा रहा है.

शौचालय में मिला गांजा: कटिहार रेल एसएचओ ज्योतिरादित्य ( Katihar Rail SHO Jyotiraditya ) ने बताया कि बरामद अवैध गाँजे के पैकेट को शौचालय में इस कदर छिपाकर रखा गया था कि पहली नजर में इसे पकड़ पाना मुश्किल था. फिलहाल, रेल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इसे किसने और कहाँ ट्रेन लोड किया था. इसे किस गंतव्य तक भेजा जाना था. रेल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.