ETV Bharat / state

कटिहार: जमीन विवाद में चली गोली में युवती की मौत, कल होनी थी इंगेजमेंट - etv news

कटिहार में भूमि विवाद में एक युवती की मौत (Girl Died In Land Dispute In Katihar) हो गई. मृतका रुबी का कल इंगजमेंट थी और आज उसकी गोली लगने से मौत हो गई. दो पक्षों के जमीन विवाद में चली गोली युवती को लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवती की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढे़ं पूरी खबर...

भूमि विवाद में जमकर चली गोली
भूमि विवाद में जमकर चली गोली
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:03 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली में (Katihar Crime News) युवती की जान चली गयी. पीड़िता की बुधवार यानी कल 28 दिसंबर को इंगेजमेंट होनी तय हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दरअसल, पूरी घटना जिले के बलिया बेलोन थाना (Baliya Belon Police Station) क्षेत्र की है. जहां सबनगांव मे युवती की गोली लगने से मौत हो गयी.

ये भी पढे़ं- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

जमीन विवाद में युवती की मौत : पीड़िता रूबी की कल 28 दिसंबर को इंगेजमेंट होनी थी. बताया जाता हैं कि यह घटना उस समय हुई जब भूमि विवाद में दो पक्ष महेन्द्र राय और मंटू राय के बीच तू-तू- मैं-मैं चल रहा था. पीड़िता रूबी कुमारी घर के नजदीक हो रहे इस विवाद को देखने उत्सुकतावश दरवाजे खोल जैसे ही बाहर निकली की, तब तक दोनों पक्षों के बीच हो रहा विवाद खूनी रंग ले लिया और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चला दी गयी.

कल थी इंगजमेंट आज गोली लगने से युवती की मौत : जमीन विवाद में चली गोली पीड़िता को जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पीड़िता को आंख और सीने के नजदीक गोली लगी थी. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवती की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया. बलिया बेलोन थानाध्यक्ष अंजय अमन (Baliya Belon SHO Anjay Aman) ने मामले को लेकर कहा कि- 'पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.'

कटिहार: बिहार के कटिहार में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली में (Katihar Crime News) युवती की जान चली गयी. पीड़िता की बुधवार यानी कल 28 दिसंबर को इंगेजमेंट होनी तय हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दरअसल, पूरी घटना जिले के बलिया बेलोन थाना (Baliya Belon Police Station) क्षेत्र की है. जहां सबनगांव मे युवती की गोली लगने से मौत हो गयी.

ये भी पढे़ं- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

जमीन विवाद में युवती की मौत : पीड़िता रूबी की कल 28 दिसंबर को इंगेजमेंट होनी थी. बताया जाता हैं कि यह घटना उस समय हुई जब भूमि विवाद में दो पक्ष महेन्द्र राय और मंटू राय के बीच तू-तू- मैं-मैं चल रहा था. पीड़िता रूबी कुमारी घर के नजदीक हो रहे इस विवाद को देखने उत्सुकतावश दरवाजे खोल जैसे ही बाहर निकली की, तब तक दोनों पक्षों के बीच हो रहा विवाद खूनी रंग ले लिया और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चला दी गयी.

कल थी इंगजमेंट आज गोली लगने से युवती की मौत : जमीन विवाद में चली गोली पीड़िता को जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पीड़िता को आंख और सीने के नजदीक गोली लगी थी. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवती की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया. बलिया बेलोन थानाध्यक्ष अंजय अमन (Baliya Belon SHO Anjay Aman) ने मामले को लेकर कहा कि- 'पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.