कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी रफ्तार का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोढ़ा थाना इलाके के नेशनल हाइवे-31 पर इमली चौक के समीप ट्रक और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत हो गयी. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लिए शुभ नहीं रहा शुक्रवार! अलग-अलग सड़क हादसे में 14 की मौत, 10 जख्मी
ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब पूर्णिया की ओर से एक ट्रैक्टर कुर्सेला की ओर जा रहा था. दूसरी तरफ भागलपुर की ओर से गिट्टी लदा हाईवा ट्रक आ रही थी. इस दौरान अचानक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से आमने-सामने जा टकराया. जिससे ट्रक और ट्रैक्टर पर बैठे दो-दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में घायलों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोढ़ा में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना: चेकिंग के दौरान ऑटो पलटने 4 लोग घायल
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के मलवे को सड़क से हटवाकर आवागमन को दुरुस्त किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले से लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दी है. -रूपक रंजन सिंह, थानाध्यक्ष