ETV Bharat / state

कटिहार: जमीन विवाद में जमकर चला लाठी डंडा, 4 लोग घायल - four people injured in a fight over land dispute

कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के नकीपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल हो गए.

land dispute in katihar
land dispute in katihar
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:16 PM IST

कटिहार: जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के नकीपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में चले लाठी डंडे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, नकीपुर गांव में सोमवार को एक किसान अपने खेत की जुताई करने के लिए सरकारी रास्ते से ट्रैक्टर ले जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने के लिए रंगदारी टैक्स मांगा गया. जब किसान ने रंगदारी देने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें:- समस्तीपुर: जमीन विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में पीड़ित पक्ष के कुल 4 लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर है और उसका कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि तीन अन्य का कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. मामले में कुल 3 कांड दर्ज किए गए हैं और पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

कटिहार: जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के नकीपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में चले लाठी डंडे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, नकीपुर गांव में सोमवार को एक किसान अपने खेत की जुताई करने के लिए सरकारी रास्ते से ट्रैक्टर ले जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने के लिए रंगदारी टैक्स मांगा गया. जब किसान ने रंगदारी देने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें:- समस्तीपुर: जमीन विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में पीड़ित पक्ष के कुल 4 लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर है और उसका कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि तीन अन्य का कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. मामले में कुल 3 कांड दर्ज किए गए हैं और पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.