ETV Bharat / state

Katihar News : गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, 4 लोगों की डूबने से मौत

कटिहार में गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के काढ़ागोला गंगा घाट की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में गंगा नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत
कटिहार में गंगा नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:01 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हो गया है. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर नदी में स्नान के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. जिले के काढ़ागोला गंगा घाट पर गहरे पानी में चले जाने से तीन किशोर समेत चार लोग डूब गये. जिससे सभी की मौत हो गई. सभी के शवों को निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत

नदी में डूबने से चार लोगों की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सावन की पहले सोमवारी के मौके पर जिले के खेरिया गांव से बड़ी संख्या में लोग जल भरने के लिए काढ़ागोला स्थित गंगा घाट पर पहुंचे थे. जहां जल स्थान के दौरान 6 लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे. आसपास नहा रहे लोगों ने तुरंत दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं चार लोग लापता हो गए. हादसे के बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया.

जल भरने के लिए आए थे गंगा घाट: लोगों ने डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों के शव को बरामद किया गया. मरने वालों की उम्र करीब 14 से 18 वर्ष के बीच है. इधर, स्थानीय लोगों ने लोगों के नदी में डूबने की सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मरने वाले युवकों के घर में जैसे ही घटना की जनकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया.

कटिहार: बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हो गया है. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर नदी में स्नान के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. जिले के काढ़ागोला गंगा घाट पर गहरे पानी में चले जाने से तीन किशोर समेत चार लोग डूब गये. जिससे सभी की मौत हो गई. सभी के शवों को निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत

नदी में डूबने से चार लोगों की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सावन की पहले सोमवारी के मौके पर जिले के खेरिया गांव से बड़ी संख्या में लोग जल भरने के लिए काढ़ागोला स्थित गंगा घाट पर पहुंचे थे. जहां जल स्थान के दौरान 6 लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे. आसपास नहा रहे लोगों ने तुरंत दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं चार लोग लापता हो गए. हादसे के बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया.

जल भरने के लिए आए थे गंगा घाट: लोगों ने डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों के शव को बरामद किया गया. मरने वालों की उम्र करीब 14 से 18 वर्ष के बीच है. इधर, स्थानीय लोगों ने लोगों के नदी में डूबने की सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मरने वाले युवकों के घर में जैसे ही घटना की जनकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.