कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट (Train Loot In Katihar) की गई है. आम्रपाली एक्सप्रेस में नशा करने वाले गिरोह के द्वारा चार लोगों को लूट लिया गया. यह लूट बरौनी कटिहार रेलखंड पर सक्रिय नशाखुरानी गिरोह ने यात्रियों के साथ की है. इन लोगों ने पहले यात्रियों के साथ पहले दोस्ती बढ़ायी और सभी को कोल्डड्रिंक पिलाया. चारों यात्रियों को कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद चारों लोग असहज महसूस करने लगे. उसके बाद लूट करने वाले अपराधियों ने सारे पैसे और जरुरी सामान भी लूट लिये. जानकारी मिलने के बाद खोजबीन में रेल पुलिस जुटी है.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन में डंडामार लूट गिरोह' का भंडाफोड़, वैशाली में 21 नवंबर को छात्रा से लूट की बात कबूली
चार युवकों को लूटा: दरअसल, चारों यात्री प्रदेश से मजदूरी करके पैसे और कुछ सामान के साथ वापस आम्रपाली एक्सप्रेस से कटिहार अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बरौनी कटिहार रेल खंड पर सक्रिय नशाखुरानी गिरोह ने सफर कर रहे इन यात्रियों से पहले दोस्ती बढ़ायी और फिर आपस में कोल्डड्रिंक पीने दिया. कोल्डड्रिंक पीते ही ये सारे लोग बेहोशी की स्थिति में आ गए. वहीं, कटिहार स्टेशन पर लड़खड़ाते झूमते हुए जीआरपी रेल पुलिस ने सभी को देखा. इन लोगों से पूछताछ करने के बाद पता लगा कि पीड़ितों में दो पिता-पुत्र शामिल हैं. पीड़ित यात्री श्रवण ने बताया कि जैसे ही हमें कोल्डड्रिंक पीने दिया, एक घूंट लेने के बाद ही होश नहीं रहा. इसके बाद उन चारों को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ता कराया गया है. जहां चारों यात्रियों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: जब पालथी मारकर MDM चखने के लिए जमीन पर बैठ गये डीएम साहब... अब हो रही तारीफ
कटिहार रेल थाने के ललित प्रसाद ( GRP Rail Police) ने बताया कि रेल पुलिस ने सभी यात्रियों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, सभी यात्रियों के होश आने का इंतजार किया जा रहा है. ताकि सभी के बयान लिए जा सके.
पहले भी हुआ लूट का मामला: गौरतलब है कि बीते दस दिनों के अंदर ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की यह दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले किशनगंज जा रहे दो यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया था. बावजूद इसके अब तक एक भी आरोपी कानून के हत्थे नहीं चढ़ा हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP