कटिहार: बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों क संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, कटिहार में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 662 पर पहुंच गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने संक्रमितों के इलाज के लिये चार होम आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: एंबुलेंस वाले ने पिता को ले जाने से किया मना तो हुई मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा
"शहर में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिये चार होम आइसोलेशन सेंटर बनाये गये हैं. जिसमें पहला सदर अस्पताल में, दूसरा महर्षि मेडिकल कॉलेज में, तीसरा रेडिएंट हॉस्पिटल और चौथा कटिहार मेडिकल कॉलेज में होम आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड 100 बेड का होगा और इसमें कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज किया जायेगा."- उदयन मिश्रा, डीएम
पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती
डीएम ने बताया किआइसोलेशन वार्ड में सभी बेड ऑक्सीजन से लैस होंगे. और सभी सेंटरों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा में चूक होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.