कटिहार: जिले में वर्षों से अधर में अटकी गौशाला रेल गुमटी के फ्लाई ओवर का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए बाकायदा निविदा हो गयी है. छत्तीसगढ़ की एक कंपनी को इसके निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है.
कटिहार सांसद ने दी जानकारी
कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी बताया कि गौशाला रेल गुमटी पर जल्द ही फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा और इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इस फ्लाई ओवर निर्माण पर 36 करोड़ की लागत आएगी और इसके निर्माण का जिम्मा छत्तीसगढ़ की एक कंपनी को सौंपा गया है. कटिहार रेल डिवीजन के अपर रेल मंडल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि गौशाला फ्लाई ओवर का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
रेलवे ने 2016 में दे दी थी मंजूरी
बता दें कि कटिहार के गौशाला रेल गुमटी पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग इलाके की लोगों की वर्षों पुरानी है और रेलवे और बिहार सरकार की मदद से बनने वाले इस फ्लाई ओवर निर्माण को रेलवे ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन बिहार सरकार की उदासीनता की वजह से यह मामला अधर में था. अब बिहार सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद यह फ्लाई ओवर बनने जा रहा है.