कटिहार: जिले में गंगा और कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. चार प्रखंड के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों को राहत और बचाव कार्य के साथ ही राहत सामग्री न मिलने से सांसद दुलाल गोस्वामी ने बीडीओ और सीओ को खरी-खोटी सुनाई है.
सांसद ने बाढ़ पीड़ितों की देखी स्थिति
कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी पिछले 2 दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों का हाल जानकर उन तक मदद पहुंचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बरारी, कुर्सेला, मनिहारी और अमदाबाद प्रखंड का दौरा करने के बाद बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखी. इसको लेकर सांसद ने मनिहारी प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
राज्य के खजाने पर बाढ़ पीड़ितों का हक- सांसद
दुलाल चंद्र गोस्वामी बाढ़ पीड़ितों की स्थिति को देखकर आगबबूला हो गए और वहां मौजूद बीडीओ और सीओ को जमकर खरी-खोटी सुना डाली. सांसद ने अधिकारियों को बोला राज्य के खजाने पर बाढ़ पीड़ितों का हक है. फिर भी आप क्यों उनतक मदद नहीं पहुंचा रहे हैं. हालांकि सांसद ने अंत में अंचलाधिकारी और बीडीओ को यह भी आश्वासन दिया कि आप मुस्तैदी के साथ कार्य में लगे रहिए सरकार आपके साथ है. वहीं, सांसद दुलाल गोस्वामी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है.