कटिहार : कटिहार सदर अस्पताल के कोरोना टीकाकरण केन्द्र में कोरोना वैक्सीनशन अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रशासन के साथ प्रभारी जिला पदाधिकारी विजय कुमार भी मौजूद रहे.
नौ जगहों पर टीकाकरण
कोरोना का पहला टीका स्थानीय डब्ल्यूएचओ में काम करने वाले अभिनंदन को दिया गया. जिले में कुल नौ वैक्सीनशन सेंटर बनाये गये हैं. जिसमें सदर अस्पताल समेत आठ सरकारी केन्द्र हैं. जबकि एक प्राइवेट केन्द्र के रूप में कटिहार मेडिकल कॉलेज को बनाया गया है. प्रत्येक केन्द्र पर एक दिन में केवल सौ लोगों को ही टीके लगेंगे और जो आज टर्न अप नहीं हो पाया उसे वैक्सीनशन का दूसरे दिन मौका दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय- 'मन में है संतोष और विश्वास'
पहले चरण में 6483 लोगों को लगेगा टीका
कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में कुल 6483 लोगों को टीकाकरण दिया जायेगा. जिसके लिये 456 कोविडशील्ड की वाइल की आपूर्ति हो चुकी हैं.