कटिहार: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक शादी समारोह में रायफल और पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही इसकी जांच शुरू हो गई है.
हर्ष फायरिंग का मामला पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच का आदेश दे दिया है. एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया जिन लोगों ने भी इस तरह का हरकत की है और जिनकी भी संलिप्तता होगी, उनपर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
हर्ष फायरिंग पर पुलिस सख्त
बता दें कि पुलिस-प्रशासन की ओर से पहले ही सख्त निर्देश दिया गया है कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसके बावजूद लोग शादी और अन्य समाहोर में सरेआम पुलिस को चुनौती देते देखें जा रहे हैं. प्रदेशभर से हर्ष फायरिंग के ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें कार्यक्रम के दौरान फायरिंग से कई लोगों की मौत भी हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.