कटिहार : बिहार के कटिहार (Firing In Katihar) जिले में इन दिनों का क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. ताजा मामला कुर्सेला थाना के दियारा इलाके का है. जहां रंगदारी और वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद कटिहार पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
पूरी घटना कुर्सेला थाना इलाके के गोबराही दियारा इलाके की है. पीड़ित संजय महतो ने बताया कि कुछ लोग जबरन उसे पकड़ कर ले गये और रंगदारी नहीं देने पर गोली चला दी जिससे वह जख्मी हो गया. हांलाकि युवक फिलहाल अभी खतरे से बाहर है.
'पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस अभियान चलाकर दियारा इलाके में शांति के लिये कार्रवाई करेगी.' :- अमरकांत झा, कटिहार एसडीपीओ
दरअसल जिले के दियारा इलाके में पहले भी कई बार अपराधियों के बीच खूनी संघर्ष हो चुके हैं. कटिहार पुलिस ने कई बार कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया है. बाबजूद इलाके में इसके अपराध खत्म होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Katihar Crime News : कैश कलेक्शन कर लौट रहे बैंक के कर्मचारी से 4.89 लाख की लूट
बता दें कि बीते मंगलवार को सुधानी ओपी के आलेपुर रेलवे गुमटी के पास झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गयी है. पुलिस ने बताया कि हत्या क्यों और किसने की. महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.