कटिहारः जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में दिखी और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दस दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 17 दिनों में 45 एफआईआर दर्ज की गई है.
लॉक डाउन अवधि में कायदों को ताक पर रखकर कारोबार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन लॉक डाउन का अनुपालन के लिये पूरी तरह सख्त है. जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल दस प्राथमिकियां दर्ज की गयी है.
17 दिनों में 45 एफआईआर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर कारोबार कर रहे कुल 6 दुकानदारों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है. जबकि कुर्सेला थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे 3 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं फलका थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
75 लोगों को बनाया गया आरोपी
विकास कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में अब तक 45 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है. बीते 16 जुलाई से 2 अगस्त के बीच जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. दर्ज एफआईआर में 75 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं. 31 जुलाई तक दर्ज किये गये मामले में 44 आरोपी फरार चल रहे हैं.