कटिहार: लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों से मार्मिक तस्वीर देखने को मिल रही हैं. कहीं लोग मीलों पैदल चलकर अपने घर जा रहे हैं. तो कहीं भूख मिटाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर कटिहार से सामने आई है. जहां कटिहार रेलवे स्टेशन पर जब आईआरसीटीसी कर्मी ने लोगों को फूड पैकेट दिया तो लोग पैकेट को लूटने लगे. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
दरअसल गुरुवार को दिल्ली से पूर्णिया की ओर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटिहार स्टेशन पर रूकी थी. जहां आईआरसीटीसी के कर्मी यात्रियों के लिए खाना लेकर बोगी में गए. इस दौरान मजदूर फूड पैकेट्स पर टूट पड़े और फूड पैकेट्स को लूटने लगे. यात्री खाने को लेकर एक-दूसरे में भीड गए और सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
खाना पैकेट को लेकर भिड़े यात्री
यात्रियों के द्वारा फूड पैकेट्स लूटने का वीडियो सामने आया. इसके बाद एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सुभनन चंद्रा ने इस घटना पुष्टि करते हुए कहा कि कटिहार स्टेशन पर खाना के पैकेट को लेकर यात्री एक-दूसरे से भिड़ते देखे गए. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि आईआरसीटीसी के नियमानुसार सभी यात्रियों को दरभंगा स्टेशन पर नाश्ता कराया गया. और कटिहार स्टेशन पर उन्हें फूड पैकेट्स भी दिए गए. लेकिन जब आईआरसीटीसी के कर्मी एक-एक कर कोच में यात्रियों को भोजन बांट रहे थे. तभी यात्रियों ने अपना धैर्य खोते हुए फूड पैकेट्स पर टूट पड़े जो बहुत ही दुखद है.
रेल अधिकारी की लोगों से अपील
सुभनन चंद्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा यह बहुत मुश्किल समय है. इसलिए लोग अपना धैर्य ना खोयें और जो इंस्ट्रक्शन है, उसको फॉलो करें. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो और अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाए.