कटिहार: जिले में 2 बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में एक डॉक्टर और उसकी पत्नी हैं. जो दूसरी बाइक पर सवार थे. वहीं, एक मृतक का दोस्त है जो उसकी बाइक पर बैठा था. घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2 बाइकों की सीधी टक्कर
दरअसल, पूरी घटना जिले के कटिहार-गेड़ाबाड़ी स्टेट हाइवे की है. जहां मंगलवार को हाजीपुर और कोलासी के बीच सड़क पुल पर 2 बाइकों की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई.
अचानक हुआ हादसा
बताया जाता है कि मृतक मो. जलाल अपने भाई के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था. तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे जलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथ बैठा घायल छोटू को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर इस घटना में जख्मी डॉक्टर विजय कुमार झा और पत्नी नीलम देवी को बेहतर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मदद से पहले ही हो गई जलाल की मौत
मृतक जलाल के परिजन ने बताया कि अचानक दोनों ओर से बाइकों की टक्कर हुई और जब तक हम लोग मदद के लिए आते, तब तक घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है और दोनों ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.