ETV Bharat / state

कटिहार: अनानास की खेती कर परंपरागत खेती से दोगुना फायदा कमा रहे हैं किसान - खेती का ट्रेंड

कटिहार में किसान परंपरागत खेती से इतर अनानास की खेती कर काफी मुनाफा कमा रहे हैं. इससे कई परिवारों की हालत में सुधर आया है.

अनानास की खेती
अनानास की खेती
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:16 PM IST

कटिहार: जिले के किसानों का रुझान इन दिनों नकदी फसल और परंपरागत खेती को छोड़कर अनानास की खेती की ओर देखने को मिल रहा है. किसानों की मानें तो परंपरागत खेती की तुलना में अनानास की खेती में कई गुना अधिक फायदा है. किसान इससे नया आयाम हासिल कर रहे हैं.

वैसे तो कटिहार परंपरागत खेती के लिए जाना जाता है. यहां धान, मक्का की खूब खेती की जाती है. लेकिन प्रत्येक साल आने वाली बाढ़ के कारण किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है. जिस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. परंपरागत खेती से लगातार हो रहे नुकसान के बाद किसानों ने खेती का ट्रेंड चेंज किया और अब कैश क्रॉप्स की खेती करना शुरू कर दिए हैं.

katihar
अनानास

किसानों के खिले चेहरे
जिले के हसनगंज प्रखंड के नवादा गांव के किसान संजय कुमार महतो पहले ऐसे किसान हैं जिन्होंने अनानास की खेती शुरू की. 10 कट्ठा में अनानास की खेती की शुरुआत कर आज वे दोगुना फायदा कमा रहे हैं. अनानास की खेती अनेक प्रकार के जलवायु में आसानी से की जा सकती है.

ये है आवश्यक्ताएं
अनानास की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. उन्होंने बताया कि अनानास को बरसात के दिनों में उगाया जाता है. खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है. इसकी उत्पादन क्षमता पर नाइट्रोजन और पोटेशियम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है. इसकी खेती के लिए 15 से 33 डिग्री का तापमान बेहतर माना जाता है.

katihar
अनानास की खेती से मिल रहा किसानों को फायदा

परंपरागत फसलों से ज्यादा फायदा
किसान संजय कुमार महतो बताते हैं कि धान के फसल के तुलना में अनानास की खेती में कई गुना ज्यादा फायदा है. जिस कारण परंपरागत खेती को छोड़कर अब नकदी फसल की ओर रुख कर गए हैं. इनकी मानें तो किशनगंज में इसकी खेती अधिक की जाती है. जिस कारण कटिहार के बाजारों में किशनगंज की अनानास की बिक्री खूब की जाती है.

30 हजार लागत से 80 हजार का फायदा
किसान बताते हैं 10 कट्ठा में अनानास की खेती में कुल 20 से 30 हजार रुपये की लागत पड़ती है. वहीं अगर फायदा की बात करें तो करीब 80,000 रुपये मुनाफा होता है. वहीं अन्य किसान शिवकुमार महतो बताते हैं कि 1 साल पहले अनानास की खेती की शुरुआत की थी. आज धान के फसल से अधिक फायदा इसकी खेती में हो रहा है.

कटिहार: जिले के किसानों का रुझान इन दिनों नकदी फसल और परंपरागत खेती को छोड़कर अनानास की खेती की ओर देखने को मिल रहा है. किसानों की मानें तो परंपरागत खेती की तुलना में अनानास की खेती में कई गुना अधिक फायदा है. किसान इससे नया आयाम हासिल कर रहे हैं.

वैसे तो कटिहार परंपरागत खेती के लिए जाना जाता है. यहां धान, मक्का की खूब खेती की जाती है. लेकिन प्रत्येक साल आने वाली बाढ़ के कारण किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है. जिस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. परंपरागत खेती से लगातार हो रहे नुकसान के बाद किसानों ने खेती का ट्रेंड चेंज किया और अब कैश क्रॉप्स की खेती करना शुरू कर दिए हैं.

katihar
अनानास

किसानों के खिले चेहरे
जिले के हसनगंज प्रखंड के नवादा गांव के किसान संजय कुमार महतो पहले ऐसे किसान हैं जिन्होंने अनानास की खेती शुरू की. 10 कट्ठा में अनानास की खेती की शुरुआत कर आज वे दोगुना फायदा कमा रहे हैं. अनानास की खेती अनेक प्रकार के जलवायु में आसानी से की जा सकती है.

ये है आवश्यक्ताएं
अनानास की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. उन्होंने बताया कि अनानास को बरसात के दिनों में उगाया जाता है. खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है. इसकी उत्पादन क्षमता पर नाइट्रोजन और पोटेशियम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है. इसकी खेती के लिए 15 से 33 डिग्री का तापमान बेहतर माना जाता है.

katihar
अनानास की खेती से मिल रहा किसानों को फायदा

परंपरागत फसलों से ज्यादा फायदा
किसान संजय कुमार महतो बताते हैं कि धान के फसल के तुलना में अनानास की खेती में कई गुना ज्यादा फायदा है. जिस कारण परंपरागत खेती को छोड़कर अब नकदी फसल की ओर रुख कर गए हैं. इनकी मानें तो किशनगंज में इसकी खेती अधिक की जाती है. जिस कारण कटिहार के बाजारों में किशनगंज की अनानास की बिक्री खूब की जाती है.

30 हजार लागत से 80 हजार का फायदा
किसान बताते हैं 10 कट्ठा में अनानास की खेती में कुल 20 से 30 हजार रुपये की लागत पड़ती है. वहीं अगर फायदा की बात करें तो करीब 80,000 रुपये मुनाफा होता है. वहीं अन्य किसान शिवकुमार महतो बताते हैं कि 1 साल पहले अनानास की खेती की शुरुआत की थी. आज धान के फसल से अधिक फायदा इसकी खेती में हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.