कटिहार : बिहार के कटिहार में किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead in Katihar) कर दी गई. घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र (Kursela Police Station )के चांयटोला इलाके का है. किसान गंगा किनारे खेती कर रहा था. अचानक धमके अपराधियों ने उसे गोली से भून डाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : कटिहार के दियारा इलाके में होगा अपराधियों का खात्मा! 'मास्टर प्लान' के साथ पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू
जांच में जुटी पुलिस : कटिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में बकिया सुखाय में दो अपराधी गुटों के बीच हुए गैंगवार में पांच लोगों की हत्या के बाद एक बार फिर बेलगाम अपराधियों ने किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना को लेकर गांव में दहशत का मौहाल है.
"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. किसान खेत में काम कर रहा था तभी कुछ अपराधी आये और गोलियों से भून डाला." -प्रह्लाद यादव, कुर्सेला थानाध्यक्ष
खेत में काम कर रहा था किसान : घटना के संबंध बताया जाता हैं कि पीड़ित किसान अशोक मंडल अपने खेत पर काम कर रहा था कि अचानक इसी दौरान चार-पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और किसान की जमीन को लेकर तू तू,मैं मैं करने लगा और देखते ही देखते किसान को गोली मार दी. जिससे पीड़ित किसान की मौके ए वारदात पर ही मौत हो गयी.