कटिहार: बिहार के कटिहार में नाव से फसल देखने जा रहे एक किसान की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद किसान के परिवार में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: बाढ़ के पानी में 7 लोग डूबे, 3 की मौत 3 को ग्रामीणों ने बचाया
बाढ़ के पानी में डूबने से किसान की मौत: मृत किसान की पहचान ब्रह्मदेव सिंह के रूप में की गई है, जो कुर्सेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि इलाके में बाढ़ का पानी आया हुआ है. किसान ब्रह्मदेव सिंह नाव से खेतों में लगी फसल को देखने के लिए जा रहा थे. इसी दौरान वो अनियंत्रित होकर नाव से पानी में गिर गए. जहां गहरा पानी होने की वजह से वो डूब गए.
खेत में फसल देखने के लिए जा रहा था किसान: स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसान को पानी से निकाला, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
"पुलिस स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर जैसे पहुंची, तब तक पीड़ित किसान की सांसों की डोर टूट चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."- राजेश कुमार, कुर्सेला थानाध्यक्ष
बरसात के महीने में हर साल आती है बाढ़: गौरतलब है कि बरसात के मौसम में पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज किया जाता है. जिसकी वजह से सीमांचल के छोटे-बड़े ताल तलैया और निचले इलाके के खेतों में पानी भड़ जाता है. इस बार भी सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल में पानी लग गया है. किसानों में अब चिंता सताने लगी है.