कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बसतौल गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार किसान श्यामदेव मंडल रोज की तरह अपनी खेत में धान के पौधे से खर-पतवार साफ कर रहे थे.
घटनास्थल पर मौत
कुछ देर बाद मौसम बदलने लगा और चंद मिनटों बाद आसमान में काले बादलों और तेज बूंदों के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. इस दौरान किसान श्यामदेव खेत में ही छुप कर बैठ गये. तभी आकाशीय बिजली का शोला तेज कड़क के साथ किसान श्यामदेव के शरीर पर गिर पड़ा. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
परिजनों में कोहराम
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन देव कुमार ने बताया कि किसान श्यामदेव खुद से खेती करते थे. रोज खेत में जाते थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. परिजन ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि अचानक इतनी तेज बारिश होने लगी कि किसान श्यामदेव को संभलने का मौका भी नहीं मिला और आकाशीय बिजली के शिकार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे प्राणपुर थाना पुलिस डोमन राय ने बताया कि पीड़ित की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.