कटिहार: बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के कचना ओपी थाना क्षेत्र के संझिया गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव के शारदा दास नाम का एक किसान फसलों को देखने के लिए सुबह खेत में गया था. ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार खेत में गिरा पड़ा था. इस दौरान वो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र गजानन दास ने बताया कि उसके पिता घर से खेत में जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन काफी देर बाद भी लौटकर घर नहीं आए. उनकी खोजबीन शुरू की गई, तो वे खेत में मृत मिले. वहीं, कचना ओपी के पुलिसकर्मी सीताराम दास ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.