कटिहारः जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर15 दिवसीय परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया है. ताकि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग नसबंदी और बंध्याकरण कराएं. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत बिहार के सभी जिले के अस्पतालों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
कटिहार सदर अस्पताल में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देश की इस बढ़ती समस्या का समाधान के लिए सरकार को सहयोग करें. मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत इस कैंप का आयोजन किया गया.
'पुरुष, महिला दोनों की सहभागिता जरूरी'
कटिहार सिविल सर्जन अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि मिशन परिवार विकास के तहत इस मेले में पुरुष और महिला दोनों की सहभागिता होनी चाहिए. यह मेला लोगों को परामर्श के साथ निशुल्क गर्भनिरोधक साधनों को उपलब्ध कराएगा. यहां नसबंदी के अलावा परिवार नियोजन के और भी विकल्प मौजूद हैं. जिन लोगों को जिस तरीके में रुचि है, उस विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों पर एक नजर
20 से 31 जनवरी तक होगा ऑपरेशन
सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए हर जिले में अलग-अलग लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से 31जनवरी तक चलने वाले इस मेला में 20 जनवरी तक लोगों को सर्वे किया गया. 31 जनवरी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बंध्याकरण और नसबंदी का ऑपरेशन कराया जाएगा.
सरकार के लिए है बड़ी चुनौती
बता दें कि देश की बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाना सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है, आने वाले समय में भारत चीन को भी पीछे छोड़ देगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान के साथ-साथ अनेकों योजनाएं चला रखी हैं. इसके बावजूद जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 'हम दो हमारे दो' नारा भी दे रखा है.