कटिहारः बिहार के कटिहार में शराब के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने के लिये विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 29 लोगों को गिरफ्तार (Excise Department arrested several smugglers) किया गया है. इनमें से कईयों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया. वहीं विशेष अभियान के दौरान कईयों को शराब के साथ व इसका सेवन करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बना कटिहार का ये रेलवे स्टेशन, बंगाल की ट्रेनों से खुलेआम होती है ढुलाई
आधे से ज्यादा आरोपी शराब के तस्करः उत्पाद विभाग के विशेष अभियान में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में अपराध को अंजाम देने जा रहे चार आरोपियों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध आर्म्स और जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उत्पाद विभाग ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. इस मामले में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का विशेष अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया. इस दौरान करीब 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से चौदह अवैध शराब के कारोबारी और विक्रेता हैं. वहीं 15 आरोपी को अवैध शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं.
अभियान के दौरान नशे की हालत में हथियार के साथ चार अपराधी धराएः उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन महिला भी शामिल हैं. महिलाओं को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि छापेमारी के दौरान सहायक थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को अवैध आर्म्स और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी नशे में थे और किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. फिलहाल , सभी गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय पुलिस थाने को हस्तगत कर दिया गया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी हैं.
"अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का विशेष अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया. इस दौरान करीब 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से चौदह अवैध शराब के कारोबारी और विक्रेता हैं. वहीं 15 आरोपी को अवैध शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं" - केशव कुमार झा, उत्पाद अधीक्षक, कटिहार