कटिहार: जिले के मनिहारी नारायणपुर पंचायत के कुतुबपुर सीज में 72 घंटे का श्री राम जानकी यज्ञ और संकिर्तन को लेकर ग्यारह सौ महिलाओं ने रविवार को मनिहारी के गंगा तट से कलश मे जल भर कर कलश शोभा यात्रा निकली. इस बीच महिलाएं नगर क्षेत्र और गांवों का भ्रमण करते हुए 08 किलोमीटर पैदल चल कर यज्ञ स्थल पहुंची.
प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के साथ रंग बिरंगे परीधानों से सजी सभी महिलाएं सर्वप्रथम मनिहारी के गंगा तट पर कलश में जल भर कर सर पर उठाया. श्रद्धालु ढोल नगाड़ा बजाते, जय श्री राम का नारा लगाते हुए नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आम्बेडकर चौक ,नया टोला ,नवाबगंज,नारायणपुर होते हुए यज्ञ स्थल कुतुबपुर सीज पहुंची. यज्ञ मंडप मे कलश स्थापना के बाद विधिवत पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ एवं होम प्रारम्भ किया गय.
नारायणपुर की मुखिया कर रही थी नेतृत्व
उक्त कलश शोभा यात्रा मे सबसे अनोखी बात यह दिखी की नारायणपुर की मुखिया इंदु कुमारी जल भरा कलश लेकर कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रही थी. तीन दिवसीय यज्ञ के अवसर पर विभिन्न कीर्तन मन्डलियों द्वारा चौबीसों पहर संकिर्तन किया जा रहा है.