कटिहार : लॉकडाउन में शराब माफियाओं की गतिविधियां कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं. जाहिर है कि लॉकडाउन में सड़कों पर परिचालन ठप होने की वजह से तस्करों को अवैध शराब की खेप को बिहार लाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए अब उन्होंने शराब की तस्करी का नया तरीका ढूंढ लिया है. वे ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: पूजा सामग्री की दुकान में बेची जा रही थी शराब, एक गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला ?
मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है जहां जीआरपी ने गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से अवैध विदेशी शराब की एक खेप पकड़ी. कटिहार रेल थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संडकों पर आवाजाही कम होने के कारण अवैध तस्करी ट्रेनों के द्वारा की जा रही है.
इसलिए रेल पुलिस ने इस सूचना पर स्टेशनों, गाड़ियों में चेकिंग अभियान को तेज कर दिया. गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. यात्री के पास करीब तीस लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है.
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
कटिहार रेल थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इलाके के पिंटू साह के रूप में हुई है. रेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.