कटिहार: जिले में बालू और गोंद को मिलाकर थाई मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है. जो लोगों के आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है. बताया जाता है कि इस पंडाल को तैयार करने में कारीगरों को एक महीने का समय लगा है.
बालू और गोंद मिलाकर बना है पंडाल
गोल्डन कलर बेस पर बना यह दुर्गापूजा पंडाल कटिहार ही नहीं पूरे सीमांचल में इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जानकारी के अनुसार कटिहार के एक स्थानीय दुर्गापूजा कमिटि ने इसे बनवाया है. बताया जाता है कि बालू को बारीकी से गोंद के साथ मिलाकर सुनहरे रंगों में पंडाल के दीवार बनाये गये हैं.
'अनोखा और इको फ्रेंडली है पंडाल'
पूजा कमेटी के अध्यक्ष साधन दास बताते हैं कि रेत और गोंद से बना यह पंडाल अपने आप में अनोखा और इको फ्रेंडली है. इसे तैयार करने में कारीगरों को एक महीने से ज्यादा का समय लगा है. वहीं श्रद्धालु गौरव दास बताते हैं कि थाई थीम पर आधारित यह एक खूबसूरत पंडाल है.
आठवें दिन महागौरी की होती है पूजा
बता दें कि नवरात्रि के आठवें दिन माता के आठवें स्वरूप महागौरी देवी की उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन महागौरी की उपासना करने से व्यक्ति के धन-सम्पत्ति में बढ़ोतरी होती है. बताया जाता है कि महाष्ठमी के दिन दुर्गासप्तशती के मध्यम चरित्र का पाठ करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है.