ETV Bharat / state

कटिहार: दुर्गा की सुर साधना, आज इनके छात्र पूरे देश में लहरा रहे हैं परचम - कटिहार के तानसेन दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा

गायकी और संगीत में अपना कैरियर बनाने के बाद दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ने बच्चों को संगीत सिखाना शुरू किया. उनकी ओर से सिखाए गए संगीत से उनके छात्र आज पूरे देश में उनका नाम रौशन कर रहे हैं.

durga prasad vishwakarma is known as tansen for his music in katihar
कटिहार के तानसेन दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:06 PM IST

कटिहार: जिले के 87 वर्षीय संगीतकार दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ने 5 साल की उम्र में अपनी दोनों आंख की रौशनी खो दी. लेकिन गायकी और संगीत के क्षेत्र में उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि लाखों लोग इनके दीवाने हो गए. साथ ही, इनकी ओर से सिखाए गए संगीत से आज उनके बच्चे पूरे देश में अपना नाम रौशन कर रहे हैं.

5 साल की उम्र में खोई आख की रौशनी
8 भाई-बहनों में सबसे बड़े दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा का जन्म 1933 में कटिहार में हुआ था. उनके पिताजी कटिहार जूट मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनका बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा. वहीं, 5 साल की उम्र में चिकन पॉक्स होने की वजह से उनकी दोनों आंखों की रौशनी चली गई. जिसके बाद इसे अपनी लाचारी न समझ, संगीत से अपने नए जीवन की शुरुआत की. जहां अपनी गायकी का लोहा मनवाते हुए इन्होंने लोगों को जिंदगी में संगीत के जरिए रौशनी फैला दी.

'तानसेन' के नाम से महशूर हैं दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा

अंग्रेज गुरु ने दी संगीत की तालीम
दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा बताते हैं कि युवावस्था के दौरान उनकी मुलाकात एक अंग्रेज से हुई. जिसका नाम जॉर्ज था. जॉर्ज ने ही इन्हें संगीत के पहले अक्षर 'सा रे ग म प' का ज्ञान दिया. जिसके बाद इन्होंने जॉर्ज से संगीत के बारे में बहुत कुछ जाना. वे जॉर्ज को अपना संगीत गुरु मानते हैं. वे कहते हैं कि उनकी संगीत में रुचि जॉर्ज की ही देन है. वहीं, आज दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा को लोग जिले में तानसेन के नाम से बुलाते हैं.

इनके छात्र लहरा रहे देश में परचम
गायकी और संगीत में अपना कैरियर बनाने के बाद दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ने बच्चों को संगीत सिखाना शुरू किया. उनकी ओर से सिखाए गए संगीत से उनके छात्र आज पूरे देश में उनका नाम रौशन कर रहे हैं. छात्र आनंद कुमार बताते हैं कि उनकी संगीत उनके गुरु जी की देन है. ऐसे में वे लोग पूरे भारत में उनके नाम का परचम लहरा रहे हैं. वे लोग देश के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अपनी संगीत और गायिका का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीत रहे हैं.

durga prasad vishwakarma is known as tansen for his music in katihar
अपने शिष्य के साथ दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा

अन्तोदय योजना का नहीं मिलता लाभ
बता दें कि 87 वर्षीय दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा को सरकार की ओर से पेंशन योजना का लाभ मिलता है. कुछ साल पहले तक उन्हें अन्तोदय योजना के तहत 30 किलो चावल और गेहूं भी मिलते थे. लेकिन सरकार ने अब इसे देना बंद कर दिया है.

कटिहार: जिले के 87 वर्षीय संगीतकार दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ने 5 साल की उम्र में अपनी दोनों आंख की रौशनी खो दी. लेकिन गायकी और संगीत के क्षेत्र में उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि लाखों लोग इनके दीवाने हो गए. साथ ही, इनकी ओर से सिखाए गए संगीत से आज उनके बच्चे पूरे देश में अपना नाम रौशन कर रहे हैं.

5 साल की उम्र में खोई आख की रौशनी
8 भाई-बहनों में सबसे बड़े दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा का जन्म 1933 में कटिहार में हुआ था. उनके पिताजी कटिहार जूट मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनका बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा. वहीं, 5 साल की उम्र में चिकन पॉक्स होने की वजह से उनकी दोनों आंखों की रौशनी चली गई. जिसके बाद इसे अपनी लाचारी न समझ, संगीत से अपने नए जीवन की शुरुआत की. जहां अपनी गायकी का लोहा मनवाते हुए इन्होंने लोगों को जिंदगी में संगीत के जरिए रौशनी फैला दी.

'तानसेन' के नाम से महशूर हैं दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा

अंग्रेज गुरु ने दी संगीत की तालीम
दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा बताते हैं कि युवावस्था के दौरान उनकी मुलाकात एक अंग्रेज से हुई. जिसका नाम जॉर्ज था. जॉर्ज ने ही इन्हें संगीत के पहले अक्षर 'सा रे ग म प' का ज्ञान दिया. जिसके बाद इन्होंने जॉर्ज से संगीत के बारे में बहुत कुछ जाना. वे जॉर्ज को अपना संगीत गुरु मानते हैं. वे कहते हैं कि उनकी संगीत में रुचि जॉर्ज की ही देन है. वहीं, आज दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा को लोग जिले में तानसेन के नाम से बुलाते हैं.

इनके छात्र लहरा रहे देश में परचम
गायकी और संगीत में अपना कैरियर बनाने के बाद दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ने बच्चों को संगीत सिखाना शुरू किया. उनकी ओर से सिखाए गए संगीत से उनके छात्र आज पूरे देश में उनका नाम रौशन कर रहे हैं. छात्र आनंद कुमार बताते हैं कि उनकी संगीत उनके गुरु जी की देन है. ऐसे में वे लोग पूरे भारत में उनके नाम का परचम लहरा रहे हैं. वे लोग देश के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अपनी संगीत और गायिका का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीत रहे हैं.

durga prasad vishwakarma is known as tansen for his music in katihar
अपने शिष्य के साथ दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा

अन्तोदय योजना का नहीं मिलता लाभ
बता दें कि 87 वर्षीय दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा को सरकार की ओर से पेंशन योजना का लाभ मिलता है. कुछ साल पहले तक उन्हें अन्तोदय योजना के तहत 30 किलो चावल और गेहूं भी मिलते थे. लेकिन सरकार ने अब इसे देना बंद कर दिया है.

Intro:कटिहार

मंजिले उनको मिलती है जिनके सपने में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं कटिहार के एक 87 वर्षीय वृद्ध संगीतकार। 5 साल की उम्र में दोनों आंखों की रोशनी जाने के बाद गायकी और संगीत के क्षेत्र में ऐसा पहचान बनाया की लाखों लोग इनके दीवाने हो गए और इनके द्वारा सिखाए गए बच्चे आज पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं।

Body:8 भाई बहन में सबसे बड़े दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा जिनका जन्म 1933 में हुआ था। इनके पिताजी कटिहार जूट मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। आर्थिक तंगी मे इनका बचपना गुजरा। 5 साल की उम्र में चिकन पॉक्स की वजह से दोनों आंखों की रोशनी चली गई। आंख खोने के बाद इसे अपनी लाचारी नहीं समझे बल्कि संगीत से ही नये जीवन का शुरुआत किया और तभी से ही संगीत और गायकी को लोहा बनवाते हुए लोगों को जिंदगी मे संगीत के जरिए रौशनी फैलाने लगे।

युवावस्था के दौरान इनकी मुलाकात एक अंग्रेज जॉर्ज से हुई। जॉर्ज ने हीं इन्हें संगीत का पहला अक्षर सा रे ग म प का ज्ञान दिया। दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा अंग्रेज गुरु जॉर्ज से संगीत के बारे में बहुत कुछ जाना, सिखा और संगीत के अच्छे जानकार हो गए। गुरु जॉर्ज का ही देन है कि आज दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा को लोग कटिहार में तानसेन के नाम से बुलाते हैं।

Conclusion:इन्होंने गायकी और संगीत में अपना कैरियर बनाने के बाद बच्चों को भी संगीत का ज्ञान देने लगे। और इनके द्वारा सिखाये गया छात्र आज पूरे देश में इनका नाम रोशन कर रहे हैं। छात्र आनंद कुमार बताते हैं गुरु जी का देन है कि आज हम लोग पूरे भारत में इनके नाम का परचम लहरा रहा है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में संगीत और गायिका के जरिए फर्स्ट और सेकंड प्राइस भी जीत रहे है।

87 वर्षीय दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा दोनों आंखों से लाचार होने के बाद सरकार से सिर्फ उन्हें पेंशन योजना का लाभ मिलता है। कुछ साल पहले तक इन्हें अन्तोदय योजना के तहत 30 किलो चावल और गेहूं मिलता था लेकिन वह भी अब सरकार की ओर से इन्हें देना बंद कर दिया गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.