कटिहार: देश भर में आज धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दे रहे हैं. साथ ही अमन और बरकत की दुआ मांग रहे हैं. इस मौके पर जिले के नव निर्वाचित सांसद ने भी लोगों से मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी.
सासंद ने दी ईद की मुबारकबाद
कटिहार के सभी मस्जिदों में सुबह 9 बजे से रोजेदार पहुंचकर रमजान के आखिरी दिन नमाज़ पढ़ कर ईद का त्यौहार मना रहे हैं. कटिहार के नव निर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ईद पर सभी मस्जिदों में जाकर रोजेदारों को ईद की शुभकामनाएं दी.
सांसद की बिहार वासियों से अपील
सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बिहार और कटिहार के लोगों को ईद की अनेक बधाई दी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अमन और शांति के साथ ईद का त्यौहार मनाएं. दुलाल चंद्र ने कहा कि यह एक अच्छा मौका है, जब सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद मना रहे हैं.
मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात
गौरतलब है कि ईद को लेकर प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी पैनी नजर है. चांद दिखने के बाद से ही पुलिस ने इलाके में अपनी चुस्ती दिखानी शुरू कर दी थी. वहीं, प्रशासन की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही मस्जिदों के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.