कटिहार: कटिहार शहर के टाउन हॉल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का डीएम ने निरीक्षण किया और वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों से उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. कटिहार में टीकाकरण को लेकर कई संस्थाएं भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं. उसमें रेड क्रॉस सोसाइटी भी है. रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिलेवासियों को निशुल्क कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'
'जो कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं, वे समय पर दूसरा टीका भी लगवा लें. कोरोना से बचाव टीका है. टीका उत्सव खत्म होने के बाद भी लोगों को कोरोना टीका लगाए जाएंगे. जिले में 72 जगह पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है और आने वाले समय में उप-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसकी व्यवस्था की जाएगी'. - उदयन मिश्रा, डीएम
ये भी पढ़ें...अररिया डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा
तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन का कार्य
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है. सरकार ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री में देने की बात कही है. लोग बढ़-चढ़कर इसमें भागीदारी कर रहे हैं. कटिहार जिले में भी वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और उसके लिए कुल 72 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं.