ETV Bharat / state

धान क्रय में लापरवाही से डीएम नाराज, दो कृषि पदाधिकारियों पर गिरी गाज

धान क्रय में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन सख्त ने रवैया अख्तियार किया है. लापरवाही बरतने वाले दो कृषि पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. डीएम ने दोनों पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.

धान क्रय में लापरवाही, कृषि पदाधिकारी तलब
धान क्रय में लापरवाही, कृषि पदाधिकारी तलब
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:13 PM IST

कटिहारः जिले में धान क्रय में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले दो बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने दोषी पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं बारसोई और बलरामपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारियों के सात दिन के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

16 प्रखंडों में धान खारीद में प्रगति की समीक्षा की गई
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी सोलह प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा की गई है. जिसमें पैक्स अध्यक्षों को धान खरीददारी में मिले लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिये पैक्स अध्यक्षों को विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

कृषि पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया गया है

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्पादन सूची तैयार करने में लापरवाही और उदासीनता बरती गई है. लापरवाही के आरोप में बारसोई और बलरामपुर प्रखण्ड के कृषि पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. साथ ही तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के वेतन पर रोग लगा दी गई है.

कटिहारः जिले में धान क्रय में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले दो बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने दोषी पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं बारसोई और बलरामपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारियों के सात दिन के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

16 प्रखंडों में धान खारीद में प्रगति की समीक्षा की गई
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी सोलह प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा की गई है. जिसमें पैक्स अध्यक्षों को धान खरीददारी में मिले लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिये पैक्स अध्यक्षों को विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

कृषि पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया गया है

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्पादन सूची तैयार करने में लापरवाही और उदासीनता बरती गई है. लापरवाही के आरोप में बारसोई और बलरामपुर प्रखण्ड के कृषि पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. साथ ही तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के वेतन पर रोग लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.