कटिहार: पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल में लगातार कुव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही है. जिसके बाद कटिहार के डीएम कंवल तनुज मंगलवार को सुबह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को उचित निर्देश दिए. साथ ही सदर अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. यहां पर अब चिकित्सक, मरीज और प्रशासन के लोगों के अलावा अन्य लोगों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दरअसल, बीते सप्ताह में कटिहार सदर अस्पताल से दो ऐसे तस्वीर सामने आई जिसने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी. गुरुवार को ऑक्सीजन के अभाव में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. वहीं, सोमवार को खाने को लेकर हुए विवाद में सदर अस्पताल के रसोईया ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए डीएम कंवल तनुज ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से ना हो इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी और सिविल सर्जन को उचित निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल, मनिहारी अनुमंडल अस्पताल और बारसोई अनुमंडल अस्पताल में रैपिड एंटिजेन टेस्ट शुरू हो गया है. सोमवार को कुल 81 लोगों की जांच की गई.
ये अधिकारी रहे मौजूद
डीएम के निरीक्षण करने के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अमरकांत झा, सिविल सर्जन डॉक्टर एन एन पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों को भी अस्पताल में जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था.