कटिहार: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाईअलर्ट जारी है. ऐसे में कटिहार जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सजग है. डीएम कंवल तनुज ने कोरोना वायरस को लेकर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अस्पताल के हर एक वार्ड का जायजा लिया.
'लोग पैनिक न हों'
निरीक्षण के दौरान डीएम कंवल तनुज ने साफ-सफाई सहित कई अहम मुद्दे पर अस्पताल कर्मियों को दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के लिए बनने वाले भवन का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह से बचें और पैनिक न हों.
'ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस की जरूरत'
डीएम ने कहा कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध की जानकारी मिलती है तो उसकी पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस की जरूरत है. बता दें कि जिले में अभी तक कोरोना का एक भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.