ETV Bharat / state

कटिहार: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, विभिन्न कोषांगों का हुआ गठन - गाइडलाइंस

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, कटिहार डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है.

Election office
निर्वाचन कार्यालय
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:55 PM IST

कटिहार: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष व्यवस्था की है. कोरोना काल मे नये अंदाज में होने वाले चुनाव को लेकर जिले में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. वहीं, बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बारह मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तर पर तैयार किया गया है.

नये अंदाज में चुनाव की तैयारी
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को कोषांग का गठन कर वरीय अधिकारी और नोडल अधिकारियों का चयन कर लिया गया है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिये 2891 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जिसके लिए करीब 14500 मतदान कर्मियों को चुनाव में लगाया जायेगा. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग अधिकारी और जोनल दंडाधिकारी के अलावा कई तरह के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बारह मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तर पर ट्रेंड किया गया है. सभी ट्रेनर जल्द ही मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों को ट्रेंड करेंगे.

katihar
कंवल तनुज, डीएम

चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी
डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दिया है. जिसके तहत ऑनलाइन नॉमिनेशन और ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी जमा करने का भी विकल्प बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में सुरक्षा के बीच चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. साथ ही लोगों से अपील की सभी लोग बेवजह घर से बाह रन निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

कटिहार: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष व्यवस्था की है. कोरोना काल मे नये अंदाज में होने वाले चुनाव को लेकर जिले में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. वहीं, बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बारह मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तर पर तैयार किया गया है.

नये अंदाज में चुनाव की तैयारी
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को कोषांग का गठन कर वरीय अधिकारी और नोडल अधिकारियों का चयन कर लिया गया है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिये 2891 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जिसके लिए करीब 14500 मतदान कर्मियों को चुनाव में लगाया जायेगा. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग अधिकारी और जोनल दंडाधिकारी के अलावा कई तरह के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बारह मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तर पर ट्रेंड किया गया है. सभी ट्रेनर जल्द ही मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों को ट्रेंड करेंगे.

katihar
कंवल तनुज, डीएम

चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी
डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दिया है. जिसके तहत ऑनलाइन नॉमिनेशन और ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी जमा करने का भी विकल्प बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में सुरक्षा के बीच चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. साथ ही लोगों से अपील की सभी लोग बेवजह घर से बाह रन निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.