ETV Bharat / state

कटिहार में बाढ़ से मौत के सवाल पर बोलीं DM- जिला प्रशासन के पास नहीं है जानकारी - bihar news

कटिहार जिले में बाढ़ का कहर बीते नौ दिनों से जारी है. जिले के कदवा, बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर, प्राणपुर और डंडखोरा प्रखंड जलमग्न है. जहां तीन लाख से ज्यादा लोग सैलाब से प्रभावित हैं.

bb
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 4:52 PM IST

कटिहारः क्या कटिहार जिला प्रशासन बाढ़ में डूबकर जान गंवाने वाले पीड़ितों के आंकड़ों पर पर्दा डालना चाहती है? क्या कटिहार में सैलाब के कहर में एक भी मौत नहीं हुई हैं? यह सवाल तब उठा जब बाढ़ में डूबकर मरने वालों की तादाद जिले की डीएम श्रीमती पूनम ने शून्य बताया. वहीं, जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक, जिन्होंने पानी में डूबे कई शवों का पोस्टमॉर्टम किया है, वो कुछ और ही आंकड़े बता रहें हैं.

कई इलाकों में है बाढ़ का कहर
कटिहार जिले में बाढ़ का कहर बीते नौ दिनों से जारी है. जिले के कदवा, बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर, प्राणपुर और डंडखोरा प्रखंड जलमग्न है. जहां तीन लाख से ज्यादा लोग सैलाब से प्रभावित हैं. कई प्रखंडों में तो आवागमन भी टूट चुका है और अब पानी धीरे-धीरे कम होकर आगे की ओर बढ़ रहा है. जिले में आई इस आपदा ने कई मांओं की कोख को सुनी कर दिया और कईयों के सिंदूर सदा के लिये धुल गए.

doctor
डॉ आर के सुमन

बाढ़ में कई लोगों की गई जान
बाढ़ की जद में आने से सबसे ज्यादा सात मौत कदवा प्रखण्ड में हुई है. इसके अलावा आजमनगर, मनिहारी, अमदाबाद प्रखंडों में एक-एक मौत हुई है. बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र के रोहित कुमार, मढाईपुर के बनिया टोला में अरमान, परभेली पंचायत की पांच वर्षीय रीति कुमारी और शेखपुरा के रवि कुमार की पानी में डूबने से मौते हुई है. जबकि चंदहर में पचपन वर्षीय शहाबुद्दीन पानी के प्रवाह में बह गये. वहीं, कमरू गांव में दो किशोरियों की डूबकर मौत हो गई है.

बयान देते डीएम और डॉक्टर

एक दिन में किया गया चार पोस्टमॉर्टम
कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर के सुमन बतातें हैं कि एक दिन में पानी में डूबकर चार-चार मरने वालों का उन्होंने पोस्टमॉर्टम किया है. लेकिन कटिहार की जिलाधिकारी इससे अलग बताती हैं, उनका कहना है कि बाढ़ से एक भी मौत की जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है.

कटिहारः क्या कटिहार जिला प्रशासन बाढ़ में डूबकर जान गंवाने वाले पीड़ितों के आंकड़ों पर पर्दा डालना चाहती है? क्या कटिहार में सैलाब के कहर में एक भी मौत नहीं हुई हैं? यह सवाल तब उठा जब बाढ़ में डूबकर मरने वालों की तादाद जिले की डीएम श्रीमती पूनम ने शून्य बताया. वहीं, जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक, जिन्होंने पानी में डूबे कई शवों का पोस्टमॉर्टम किया है, वो कुछ और ही आंकड़े बता रहें हैं.

कई इलाकों में है बाढ़ का कहर
कटिहार जिले में बाढ़ का कहर बीते नौ दिनों से जारी है. जिले के कदवा, बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर, प्राणपुर और डंडखोरा प्रखंड जलमग्न है. जहां तीन लाख से ज्यादा लोग सैलाब से प्रभावित हैं. कई प्रखंडों में तो आवागमन भी टूट चुका है और अब पानी धीरे-धीरे कम होकर आगे की ओर बढ़ रहा है. जिले में आई इस आपदा ने कई मांओं की कोख को सुनी कर दिया और कईयों के सिंदूर सदा के लिये धुल गए.

doctor
डॉ आर के सुमन

बाढ़ में कई लोगों की गई जान
बाढ़ की जद में आने से सबसे ज्यादा सात मौत कदवा प्रखण्ड में हुई है. इसके अलावा आजमनगर, मनिहारी, अमदाबाद प्रखंडों में एक-एक मौत हुई है. बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र के रोहित कुमार, मढाईपुर के बनिया टोला में अरमान, परभेली पंचायत की पांच वर्षीय रीति कुमारी और शेखपुरा के रवि कुमार की पानी में डूबने से मौते हुई है. जबकि चंदहर में पचपन वर्षीय शहाबुद्दीन पानी के प्रवाह में बह गये. वहीं, कमरू गांव में दो किशोरियों की डूबकर मौत हो गई है.

बयान देते डीएम और डॉक्टर

एक दिन में किया गया चार पोस्टमॉर्टम
कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर के सुमन बतातें हैं कि एक दिन में पानी में डूबकर चार-चार मरने वालों का उन्होंने पोस्टमॉर्टम किया है. लेकिन कटिहार की जिलाधिकारी इससे अलग बताती हैं, उनका कहना है कि बाढ़ से एक भी मौत की जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है.

Intro:.......क्या कटिहार जिला प्रशासन बाढ़ में डूबकर जान गँवाने वाले पीड़ितों के आंकड़ों पर पर्दा डालना चाहती हैं । क्या कटिहार में सैलाब के सितम में एक भी मौतें नहीं हुई हैं क्या .....। यह सवाल हम इसलिये कर रहें हैं कि बाढ़ में डूबकर मरने वालों की तादाद जिला प्रशासन शून्य बता रही हैं वहीं जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक , जिन्होंने पानी मे डूबे कई शवों के पोस्टमार्टम किये हैं , कुछ और ही आँकड़े बता रहें हैं ......। इस आपदा ने जहाँ कई मांओं की कोख को सुनी कर दी हैं वहीं कई की माँगों की सिंदूर सदा के लिये धूल गयी हैं .....।


Body:.....कटिहार जिले में बाढ़ का कहर बीते नौ दिनों से जारी हैं । जिले के कदवा , बारसोई , बलरामपुर , आजमनगर , प्राणपुर और डंडखोरा प्रखंड जलप्लावित हैं जहाँ तीन लाख से ज्यादा लोग सैलाबजदा हैं । कई प्रखंडों में तो आवागमन भी टूट चुका हैं और अब पानी धीरे - धीरे कम होकर आगे की ओर बढ़ रहा हैं और इस सैलाब के जद में आने से कई लोगों की मौतें हो रही हैं । सर्वाधिक मौतें बाढ़ प्रभावित कदवा प्रखण्ड में सात मौतें हुई हैं इसके अलावा आजमनगर , मनिहारी , अमदाबाद प्रखंडों में एक - एक मौतें हुई है ....। बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र के रोहित कुमार , मढाईपुर के बनिया टोल में अरमान , परभेली पंचायत के पाँच वर्षीय रीति कुमारी , शेखपुरा के रवि कुमार की पानी मे डूबने से मौते हुई हैं जबकि चंदहर में पचपन वर्षीय शहाबुद्दीन पानी के प्रवाह में बह गये वहीं कमरू गाँव मे दो किशोरियों की डूबकर मौत हो गयी हैं । कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर के सुमन बतातें हैं कि एक - एक दिन में पानी मे डूबकर चार - चार मरने वालों के उन्होंने पोस्टमार्टम किये हैं लेकिन कटिहार के जिला पदाधिकारी इससे उलट बताती है कि बाढ़ से एक भी मौतों की जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं हैं ......। जरा आप भी सुनिये , चिकित्सक और डीएम के बयान और पीड़ित के बयान , जिसका परिवार का कोई ना कोई डूबा है .....।


Conclusion:जिला प्रशासन की मानें , तो सैलाब के पानी मे रफ्ता - रफ्ता कम होने की खबर हैं लेकिन बाढ़ के इस कहर ने पीड़ित परिवारों के लिये जिन्दगी भर का गम दे गया हैं और इसकी भरपाई किसी सरकारी मुआवजे या सांत्वना से शायद कभी नहीं हो सकती ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.